बाल विज्ञान सम्मेलनों का शेड्यूल तैयार

झंडूता—हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ की जिला बिलासपुर इकाई की बैठक जिला शिक्षा उपनिदेशक (प्रारंभिक) सुदर्शन कुमार के साथ संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बाल विज्ञान सम्मेलन 2019 की तिथियां तथा किन किन पाठशालाओं  में यह संपन्न होनी है उनका निर्धारण किया गया। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ की बिलासपुर कार्यकारिणी ने शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक सुदर्शन कुमार को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर विभिन्न पाठशालाओं के प्रधानाचार्य, जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अमृत महाजन व संघ के जिला प्रधान राजेंद्र वर्मा, जिला महासचिव अवनीश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, उपप्रधान संजीव राठौर व विभिन्न शिक्षा खंडों के प्रधान व महासचिव विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में विभिन्न उप खंडों में होने वाले बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए पाठशालाओं का विवरण एवं तिथियांे का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके तहत उपखंड नयनादेवी मंे ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल झिडि़यां में तीन से पांच सितंबर तक, बिलासपुर सदर की  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा मंे 11 से 13 सितंबर तक, घुमारवीं उपखंड की शिव शक्ति कान्वेंट स्कूल कसारू में 17 से 19 सितंबर, झंडूत्ता उपखंड की अल्फा पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल बरठीं में 24 से लेकर 26 सितंबर तक और जिला स्तरीय आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल घुमारवीं में तीन से पांच अक्तूबर तक होगा।