बिंद्रावन कालोनी के मनु बने सिविल जज

By: Jun 2nd, 2019 12:05 am

बैजनाथ—पालमपुर के बिंद्रावन हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी प्रो. नीरू शर्मा व प्रो. केके शर्मा के  पुत्र मनु  ने हिमाचल प्रदेश ज्यूडीशियरी सर्विसेज में प्रथम स्थान ग्रहण कर अपने परिजनों व गुरुजनों का नाम रोशन किया है। मनु प्रिंजा का सिविल   जज जूनियर डिवीजन कैडर में न्यायिक अधिकारी सिविल जज के रूप में चयन हुआ है। 26 साल के मनु प्रिंजा की इतनी कम आयु में सिविल जज के रूप में नियुक्ति पाकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जिला का नाम रोशन किया है । उन्होंने हाई स्कूल और जमा दो की परीक्षा केंद्रीय विद्यालय होलटा पालमपुर में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर प्राप्त की। हमेशा से ही मेधावी छात्र रहे मनु  ने स्कूली शिक्षा पूरी करने के उपरांत बसंज कलेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर के राजीव गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय पटियाला से वर्ष 2011 में बीए एलएलबी ऑनर्स की डिग्री हासिल की ।  उनकी  बड़ी बहन जया यूको बैंक के जोनल आफिस चंडीगढ़ में अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। उनकी माता प्रोफेसर मीरू शर्मा राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ से बतौर अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक के रूप में वर्ष 2017 में सेवानिवृत्त हुई हैं ।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App