बिगडै़ल ड्राइवरों के पीछे पड़ा ई-चालान

By: Jun 18th, 2019 12:05 am

रामपुर बुशहर—अगर अब यातायात नियमों का उल्लधंन किया तो सावधान रहें। अब पुलिस आपकी गाड़ी रोक कर चालान नहीं करेगी बल्कि अब आपको सीधा मोबाइल पर चालान करने की सूचना आएगी। यानी अगर कभी आप यातायात नियमों का उल्लधंन कर मौके से निकल गए हो तो अब ई चालान आपका पीछा नहीं छोड़ेगा। रामुपर पुलिस ने ई चालान ऐप का प्रयोग करने  वाली है। इसके माध्यम से वाहन मालिक को सीधे मोबाइल पर चालान होने की सूचना मिलेगी और इससे पुलिस पर भी पेपर का वर्क लोड कम होगा। इस ऐप पर वाहन का नंबर भरते ही वाहन मालिक की पूरी जानकारी चालान करने वाले पुलिस कर्मचारी के हाथ में आ जाएगी। ई-चालान सुविधा को जल्द ही रामपुर पुलिस शुरू करने वाली है। इससे एक तो पुलिस को यह जानने में आसानी होगी कि वाहन का मालिक कौन है और कहां का रहने वाला है। अक्सर देखा जाता है कि जब पुलिस वाहनों का चालान करती है तो उसके बाद एक फार्म भर कर वाहन पर चिपका देती है, जो वाहन चालकों या फिर मालिकों को कई बार नहीं मिल पाता। जिस कारण वे इस बात से अनजान रहते हैं कि उनके वाहन का चालान भी हुआ है और उन्हंे कोर्ट के माध्यम से चालान होने की सूचना मिलती है। ई-चालान का प्रयोग करने से पुलिस को तो आराम मिलेगा ही साथ में वाहन मालिक के मोबाईल पर चालान होने की सूचना तुरंत ही पहुंच जाएगी। इससे वाहन चालकों की समस्या बढ़ने वाली है क्योंकि लापरवाही से वाहन चलाने वाले अब पुलिस को गच्चा नहीं दे पाएगें। ई-चालान से जहां पुलिस के पास इस बात की पूरी जानकारी आनलाईन रहेगी कि कितनी बार उक्त चालक का चालान किस नियमों की अवहेलना पर हुआ है वहीं उस पर सख्त कारवाई भी की जा सकेगी। इस ऐप के माध्यम से आरसी की फोटो, ड्राईविंग लाईसेंस की फोटो और अन्य किसी भी प्रकार के दस्तावेज की फोटो ली जा सकती है। इतना ही नहीं चालक ने क्या गलती की है और उस पर कितना फाईन होगा यह भी अब ऐप ही बताएगी। इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस उप अधीक्षक रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि ई चालान का प्रयोग करने से पुलिस को भविष्य में सुविधा मिलने वाली है। इसी के माध्यम से वाहन मालिक को यह सुविधा दी जाएगी कि उसने चालान कहां भुगतना है। चालक की सुविधा के हिसाब से चालान होने की सूचना कोर्ट या फिर संंबंधित थाने को उसी समय पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की ऐप बाहरी राज्यों की पुलिस पहले से करती आ रही है। पुलिस इस ऐप से पल भर में पता लगा लेगी कि वाहन किसका है और कहां पर पंजीकृत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App