बिजली-पानी का करें सदुपयोग

By: Jun 5th, 2019 12:02 am

नाहन -विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर एसवीएन नाहन में संयोगिता मेमोरियल अंतर विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पर्यावरण दिवस के आयोजित कार्यक्रम में उपनिदेशक उच्च शिक्षा दिलवरजीत चंद्र ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की तथा मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पर्यावरण सोसायटी नाहन के अध्यक्ष डा. सुरेश जोशी ने आह्वान करते हुए कहा कि पर्यावरण के उपर मंडराते खतरे और इसकी सुरक्षा को लेकर सभी नागरिकों को अपना योगदान करना चाहिए। इस दौरान मुख्यातिथि डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन सिरमौर दिलवर चंद्र ने बच्चों को बताया कि बिजली और पानी का सदुपयोग करते हुए इसके इस्तेमाल में सचेत रहना चाहिए। इस दौरान शिशु विद्या निकेतन स्कूल के प्रिंसीपल कुंदन ठाकुर ने बताया कि पर्यावरण से संबंधित आयोजित प्रतियोगिता में नाहन और क्षेत्र के 12 स्कूलों में पर्यावरणीय आधारित प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें पांच टीमें ही फाइनल राउंड तक पहुंच पाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले स्कूलों में अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन जिसमें विभूति कंवर और पायल की जोड़ी ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि डीएवी स्कूल नाहन की अगम्या और अर्पित छेत्री की जोड़ी ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं एसवीएन नाहन के अमित और प्रियांशु की जोड़ी ने प्रथम स्थान पर सम्मान प्राप्त किया। इस दौरान नगर परिषद नाहन के सफाई निरीक्षक अजय गर्ग, विज्ञान अध्यापक आशीष शर्मा, ्रप्रो. अमर सिंह चौहान, कृष्ण गौड़, कृष्ण सोहेल, केएल पराशर, प्रेरणा भारद्वाज, निरूपमा जोशी इत्यादि ने भी पर्यावरण दिवस के मौके पर अपने विचार साझा किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App