बिझड़ी-क्यारा-गारली बस कब चलेगी

गारली—उपमंडल बड़सर के गांव क्यारा, बघेड़, मंगनोटी व डुग्यार के लोग बस सुविधा से वंचित हैं। इन गांवांे से होकर दो सरकारी बसंे चलती हैं, जिनमंे इन गांवांे के स्कूली बच्चे व आमजन सफर करते हैं, लेकिन कुछ दिनांे से ये दोनांे बसंे अपने निर्धारित रूट पर न जाकर गारली से सीधे बिझड़ी व मैहरे होते हुए जा रही हैं। इस वजह से उक्त गांवांे के लोग व स्कूल-कालेज जाने वालांे को काफी परेशानियांे का सामना करना पड़ रहा है। लोगांे को चार-पांच किलोमीटर सफर पैदल तय करना पड़ रहा है। इन गांवांे के लिए पहले ही काफी लंबे संघर्ष के बाद काफी वर्षों बाद बस सेवा मिलनी शुरू हुई है। अब कुछ समय से वह भी बंद हो गई है। बस सेवा बंद होने का कारण इस सड़क के किनारे केबल डालने के लिए नालियांे की खुदाई का कार्य किसी कंपनी द्वारा करवाया जा रहा है, जो काफी धीमी गति से चला हुआ है। इन नालियांे की खुदाई के चलते सड़क तंग हो गई है। सारी सड़क टूट गई है लगभग दो-तीन महीने का समय बीत जाने के बाद भी इन नालियांे की खुदाई का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। अब नालियांे का काम लगभग पूरा हो चुका है, लेकन फिर भी इस सड़क की मरम्मत की तरफ लोक निर्माण विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। अगर यही हाल रहा, तो बरसात मंे यह सड़क वाहनांे की आवाजाही के लिए बिलकुल बंद हो जाएगी। इसलिए गांववासियांे ने विभाग व सरकार से आग्रह किया है कि सड़क की दशा को जल्दी सुधारा जाए, ताकि लोग व स्कूली बच्चे बस सुविधा से वंचित न हों, जो बसंे इन गांवांे से होकर जाती हैं उन्हंे जल्दी अपने निर्धारित रूटांे पर भेजा जाए। इस संबंध मंे आरएम हमीरपुर विवेक लखनपाल ने बताया कि यह बसंे सड़क खराब होने की वजह से अपने निर्धारित रूट पर न जाकर गारली से सीधी बिझड़ी होते हुए उखली व शाहतलाई जा रही हैं। उन्हांेने बताया कि जब सड़क की हालत सुधर जाएगी, तो इन बसांे को इस रूट पर भेज दिया जाएगा। वहीं अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी बड़सर प्रमोद कश्यप का कहना है कि सड़क पर नालियांे की खुदाई का कार्य चला हुआ है। इस वजह से सड़क खराब हुई है। सड़क पहले ही तंग है, जल्दी ही सड़क की रिपेयर का काम करवा दिया जाएगा।