बिना गुरु खेल की बारीकियां कैसे जान पाएंगे खिलाड़ी

By: Jun 17th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—16 जून। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बिलासपुर में कार्यरत ट्रेनिंग सेंटर में पिछले छह महीनों से वालीबाल प्रशिक्षक का पद रिक्त चल रहा है। ऐसे हालात में बगैर गुरु ही खिलाड़ी वालीबाल खेल को निखारने के लिए प्रयास कर रहे हैं, जबकि खेल की बारीकियां सिखाने के लिए गुरु का होना नितांत आवश्यक है। हालांकि ट्रेनिंग सेंटर प्रबंधन की ओर से इस बाबत साई के आला अधिकारियों को अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक ओर से वॉलीबाल कोच की नियुक्ति नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक साई ट्रेनिंग सेंटर में वर्तमान में वालीबाल के 12 खिलाड़ी हैं। सभी खिलाड़ी सुबह-शाम खुद ही प्रेक्टिस कर रहे हैं। हालांकि इस स्तर पर उन्हें पोस्ट ऑफिस में कार्यरत इसी ट्रेनिंग सेंटर के एक पूर्व खिलाड़ी की मदद मिल जाती है, जो खुद प्रेक्टिस करने के लिए सुबह-शाम ग्राउंड में आते हैं। वहीं हाल ही में हुए ट्रायल में 18 अन्य खिलाडि़यों का चयन भी हो चुका है। नए सेशन से इन खिलाडि़यों के आने पर कुल संख्या 30 हो जाएगी। ऐसे में सवाल यह है कि प्रदेश भर से वॉलीबॉल के प्रतिभावान खिलाड़ी गुरू के बगैर इस खेल की बारीकियां कैसे सीख पाएंगे। यहां बता दें कि साई के बिलासपुर ट्रेनिंग सेंटर में कबड्डी, वालीबाल और बॉक्सिंग के प्रतिभावान खिलाडि़यों को कोचिंग दी जाती है। इस सेंटर के कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर उनमें से एक हैं। इसी तरह वॉलीबॉल के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर चुके हैं, लेकिन पिछले करीब छह माह से इस सेंटर में उन्हें इस खेल की बारीकियां सिखाने के लिए कोच उपलब्ध नहीं है। विडंबना यह है कि बिलासपुर ट्रेनिंग सेंटर वॉलीबॉल कोच के बगैर ही चल रहा है। बीते करीब 6 माह से वालीबाल के खिलाड़ी गुरु के बिना ही अपने खेल को निखारने का प्रयास कर रहे हैं। हैरानी इस बात की है कि ट्रेनिंग सेंटर के प्रबंधन की ओर से साई के उच्चाधिकारियों को अवगत कराए जाने के बावजूद अभी तक कोच की नियुक्ति नहीं हो पाई है। इससे वालीबाल खिलाडि़यों को अपना भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। उधर, जब इस बारे में साई ट्रेनिंग सेंटर बिलासपुर के इंचार्ज जयपाल चंदेल से बात की गई तो उन्होंने माना कि यहां वालीबाल कोच नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में साई के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। उम्मीद है कि सेंटर को जल्द ही वालीबाल का नया कोच मिल जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App