बिना परमिशन अढ़ाई घंटे सड़क बंद, दूल्हा फंसा

सरकाघाट-लोक निर्माण विभाग धर्मपुर मंडल के तहत सरकाघाट संधोल सुजानपुर सड़क बिना अनुमति के टायरिंग को लेकर अढ़ाई घंटा बंद कर दी गई। इससे सैकड़ों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस जाम में एक बारात भी फंस गई, जिसमें दूल्हा लग्न बीत जाने की दुहाई देकर सड़क खोलने की गुहार लगाता रहा। लग्न पांच  बजे था,, लेकिन पांच बजे के बाद ही रोड खुला। दिलचस्प बात यह है कि सड़क की टायरिंग को लेकर विभाग ने कोई भी अनुमति प्राप्त नहीं की थी। सड़क कब से कब तक बंद रखी जाएगी इसे लेकर कोई भी नोटिस या मीडिया में सूचना आम जनता के लिए नहीं दी गई थी। लोक निर्माण विभाग धर्मपुर के एक्शन जयपाल नायक ने कहा कि टायरिंग की जानी है 15 दिन के लिए रोड को सुबह 9ः00 से शाम 5ः00 बजे तक बंद किए जाने को लेकर प्रशासन से अनुमति मांगी गई है अनुमति नहीं मिली है। एसडीएम विवेक शर्मा ने कहा कि वह छुट्टी पर हैं उनके पास दो-तीन सड़कों को टायरिंग के लिए बंद करेंने की अनुमति मांगी गई थी। एसडीओ मढ़ी अनिल शर्मा ने कहा कि टायरिंग को लेकर अभी प्रशासन से परमिशन नहीं मिली है।