बिना बिल का स्क्रैप पकड़ा

By: Jun 2nd, 2019 12:05 am

बिलासपुर —राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने बिना बिल के स्क्रैप ले जा रही एक के्रन को दबोचा है। विभाग द्वारा यह कार्रवाई घाघस में की गई है। घाघस में हुई कार्रवाई में एक क्रेन बिना बिल के मेटल स्के्रेप ले जा रही थी। उसे रोकने पर टीम ने जांच पड़ताल में पाया कि बिना बिल के इस स्क्रैप को जिला से बाहर ले जाया जा रहा था। इस पर टीम ने मौके पर ही संबंधित व्यक्ति से 13,500 रुपए का जुर्माना बतौर जीएसटी वसूल किया है। इसके अलावा घुमारवीं व बिलासपुर टीम ने नाका लगाकर पीजीटी व सीजीसीआर का टैक्स भी वसूल किया है। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी बिलासपुर जीत सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गत एक सप्ताह में हुई इस पूूरी कार्रवाई के अलावा टीमों ने पीजीटी व सीजीसीआर टैक्स की अदायगी के बिना दौड़ रहे आधा दर्जन वाहनों को पकड़ इनसे 82 हजार रुपए एकत्रित किए हैं। उन्होनें बताया कि दो जगह हुई इस कार्रवाई में विभाग ने कुल 95 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। उन्होंने बताया कि घुमारवीं में इस कार्रवाई को एसीएसटीई ललित पोसवाल व नवजोत शर्मा, एएसटीईओ निर्देश चौहान, सुरेश वर्मा, चालक भुट्टो और पियून विजय की टीम ने अंजाम दिया है। इसके अलावा बिलासपुर के एसी सतेंद्र विद्यार्थी, निष्ठा वाली, एसटीओ कमल ठाकुर, एएसटीईओ रजनीश शर्मा, शिवानी कपूर व एएसटीईओ अजीत सिंह की टीम ने घाघस में नाका लगाकर बिना बिल सामान ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। टीम ने 472 ई-वे बिल वेरिफाई 51 हजार रुपए का जुर्माना एकत्रित किया है। उन्होंने बताया कि वाहनों की चेकिंग के दौरान कुछ ट्रक बिना सीजीसीआर के पाए गए, तो कुछ वाहन पैसेंजर गुड्स टैक्स (पीजीटी)की अदायगी के बिना वाहन दौड़ा रहे थे। उन्होंने बताया कि गत रात्रि भी विभाग की एक टीम ने नाके के दौरान पांच वाहनों को पैसेंजर टैक्स की अदायगी के बिना के पकड़ा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को भी टीम द्वारा जांचे गए ई-वे बिल में वाहनों को रोक उनमें ले जाए जा रहे सामान चैक किए गए। हालांकि जांच के दौरान अधिकतर वाहन ई-वे बिल के साथ व दस्तावेजों के साथ पाए गए। बहरहाल रोजाना हो रही विभागीय कार्रवाईसे कारोबारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App