बिलासपुर कालेज के छात्रों की ऑन जॉब ट्रेनिंग शुरू

By: Jun 10th, 2019 12:05 am

घुमारवीं—राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के वोकेशनल विभाग के रिटेल एंड मैनेजमेंट कोर्स के द्वितीय सेमेस्टर के 32 छात्र-छात्राओं की एक महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग रविवार से हमीरपुर में शुरू हुई। महाविद्यालय के वोकेशनल विभाग के नोडल अधिकारी डा. अतुल गुप्ता ने बताया कि ये विद्यार्थी विशाल मेगा मार्ट और एस मेगा मार्ट में लेवल-5 का प्रशिक्षण लेंगे और प्रशिक्षण के दौरान इनका जॉब रोल टीम लीडर का होगा। जिसमें वे रिटेल सेक्टर में उपयोग होने वाले आधुनिक उपकरणों एवं तकनीकों को उपयोग करना सीखेंगे। इस जॉब ट्रेनिंग से उनके संचार कौशल में भी निखार आएगा और भविष्य में रिटेल सेक्टर में उनके रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ंेगी। प्रशिक्षण में होने वाला सारा खर्चा सरकार द्वारा ही किया जाएगा। डा. अतुल गुप्ता ने बताया कि विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के 37 विद्यार्थी लेवल-6 का तीन महीने का प्रशिक्षण चंडीगढ़ में एलांटे मॉल, नॉर्थ कंट्री मॉल व रिलायंस मॉल में पूरा करके अभी कुछ समय पूर्व ही वापस आए हैं, जिनमें उनका जॉब रोल डिपार्टमेंटल मैनेजर का था। इस प्रशिक्षण में उन्हें मुख्य तौर पर एक डिपार्टमेंटल स्टोर के प्रबंधन व उसे चलाने में प्रयोग होने वाले उपकरणों और तकनीकों के बारे में अवगत कराया गया। डा. गुप्ता ने बताया कि बी वॉक प्रोग्राम सरकार द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों में स्किल सुधार के लिए शुरू किया गया है और इस डिग्री को उद्योगों में विद्यार्थी के जॉब रोल के अनुरूप विभिन्न लेवल में बांटा गया है। प्रत्येक लेवल पर रोजगार की संभावनाएं देखते हुए इसमें मल्टीपल एंट्री व एग्जिट का विकल्प दिया गया है। जिसमें विद्यार्थी किसी भी लेवल पर इस कोर्स को छोड़ व इसमें प्रवेश ले सकता है। प्रत्येक लेवल के बाद ऑन जॉब ट्रेनिंग अनिवार्य है। राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के प्राचार्य राम कृष्ण ने बताया कि महाविद्यालय में वोकेशनल डिग्री दो कोर्स रिटेल मैनेजमेंट और हॉस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म में करवाई जा रही है। इस सत्र के लिए प्रवेश 18 जून से शुरू होगा व इच्छुक विद्यार्थी जानकारी व परामर्श के लिए वोकेशनल विभाग में अमित चंदेल मोबाइल नंबर 98058 87247 से संपर्क कर सकते हैं। प्राचार्य राम कृष्ण व नोडल अधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता ने ऑन जॉब ट्रेनिंग पर गए विद्यार्थियों को संबंधित क्षेत्र में अपने कौशल को और अधिक निखारने के लिए प्रेरित किया और उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App