बिलासपुर के साइंस पार्क को 75 लाख

By: Jun 18th, 2019 12:15 am

केंद्र सरकार ने मंजूर की रकम, छात्रों संग शिक्षकों को भी मिलेगी विज्ञान की नई तकनीकों की जानकारी

शिमला-बिलासपुर जिला के जुखाला क्षेत्र में हिमाचल के पहले साइंस पार्क को केंद्र सरकार ने 75 लाख की राशि स्वीकृत की है। यह राशि जल्द शिक्षा विभाग बिलासपुर के डाइट केंद्र को जारी कर देगा। इससे पार्क के लिए साइंस वैन और डूम खरीदा जाएगा। इन दोनों बड़े प्रोजेक्ट की खरीद के बाद किसी भी विभाग के अधिकारी व साइस छात्र एक्सपेरिमेंट कर पाएंगे। हिमाचल में अपने आप के पहले साइंस पार्क में विज्ञान से जुड़े कई नए एक्सपेरिमेंट होंगे। इस जगह पर मेडिशनल प्लांट भी लगाए जाएंगे, इससे कई बीमारियों के इलाज के लिए दवाइयां बनेंगी। बता दें कि 30 से 31 बीघा जमीन पर बनने वाले इस पार्क में चार बड़े मॉडल स्थापित कर दिए गए हैं। खास बात यह है कि हिमाचल के इस पहले साइंस पार्क को कपूरथला पार्क की तर्ज पर बनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार एसएसए ने इस पार्क के विकास के लिए 90 लाख का प्रोपोजल भेजा था, उसमें से 75 लाख की ही राशि स्वीकृत हो गई है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस बाबत पुष्टि की है, वहीं उन्होंने कहा है कि इस साल में ही बिलासपुर के इस पार्क को और बना दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसी माह समग्र शिक्षा की एक टीम बिलासपुर जाएगी। यह टीम साइंस पार्क में बनने वाले नए मॉडल और उसे विकसित करने के लिए और क्या नए कार्य करने हैं, इस पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि साइंस पार्क में वरिष्ठ वैज्ञानिकों की भी तैनाती की जाएगी, ताकि प्रशिक्षण के लिए आने वाले छात्रों को भी विज्ञान के बड़े मॉडल और अन्य चीजों के बारे में समझाया जा सके। जानकारी के अनुसार साइंस पार्क के संचालन को लेकर प्रदेश की नामी एनजीओ प्रथम संस्था के साथ डाइट प्रशासन का तीन साल के लिए एग्रीमेंट हुआ है। संस्था की ओर से दो कर्मचारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है। बता दें कि अभी तक बच्चों को साइंस सिटी कपूरथला ही टूअर पर ले जाया जाता है, लेकिन यहां साइंस पार्क डिवेलप होने के बाद बच्चों को वहां नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि यह सहूलियत उन्हें प्रदेश में मिल जाएगी। साथ ही यह पार्क हर वर्ग के लोगों के लिए खुला रहेगा।

पार्क में यह रहेगा खास

पार्क में देश भर के नामी आविष्कारकों की जीवनी पर आधारित पूरा रिकार्ड उपलब्ध रहेगा। वहीं यहां विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे, जिनके नाम की नेमप्लेट लोकल भाषा, इंग्लिश और बॉटनी (भाषा) में लगेंगी। इससे बच्चों को प्लांट्स के नाम समझने व जानने में सहूलियत रहेगी। इसके साथ ही विजिट पर आने वाले बच्चों से साइंस व गणित पर आधारित मॉडल भी तैयार करवाए जाएंगे। यह पार्क एक तरह से चिल्ड्रन पार्क जैसा दिखेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App