बिलासपुर पुलिस को ऐप से मिलेगी छुट्टी

By: Jun 4th, 2019 12:05 am

 बिलासपुर—बिलासपुर पुलिस के जवान अब छुट्टी के लिए ऑनलाइन ऐप के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। डीजीपी एसआर मरड़ी ने पुलिस के लिए ईएचआरएमएस (ह्यूमन रिसोर्स मेनेजमेंट सिस्टम) ऐप लांच कर दी है। हाल ही में हमीरपुर के एनआईटी सभागार में आयोजित हुई क्राइम बैठक में इसे लांच किया गया है। एसएसपी बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि ऐप लांच होने के बाद अब सभी जवान अपनी छुट्टी का आवेदन इस ऐप के माध्यम से करेंगे। इसके अलावा ऐप का इस्तेमाल कर जवान अपनी सारी पर्सनल डिटेल भी चैक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐप का इस्तेमाल करने के लिए एक यूजर आईडी व पासबर्ड दिया जा रहा है। ऐप द्वारा जवान की ई-सर्विस बुक, फैमिली डिटेल, वर्तमान पता जो सर्विस बुक पर दर्ज है, नामिनेशन डिटेल, रिटायरमेंट, डेट ऑफ बर्थ व सर्विस हिस्ट्री सहित सारी डिटेल उपलब्ध करवाई जा रही है। खास बात यह है कि जिस दिन सर्विस ज्वाइन की होगी तब से लेकर अब तक की सारी डिटेल इस ऐप पर मिलेगी। इसके अलावा आईडी होल्डर को उसकी बेसिक सैलरी व पूरी सैलरी की भी सारी डिटेल ऐप पर मिलेगी। बहरहाल ऐप के इस्तेमाल से पुलिस के जवानों की सुविधाएं बढ़ने जा रही हैं। अब कोई भी जवान छुट्टी को ऑनलाइन ऐप के जरिए आवेदन कर सकता है। आवेदन के बाद ऐप पर ही आगे की अप्रूवल मिलेगी। इस बीच ऐप पर पुलिस अधीक्षक हर पहलू पर नजर रख सकेंगे। छुट्टी की फाइनल अप्रूवल भी एसएसपी द्वारा ही मिलेगी। अलबत्ता पुलिस जवानों के लिए शुरू हुई यह नई ऐप काफी लाभकारी सिद्ध होगी। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बिलासपुर पुलिस ने जिला में ई-चालान सुविधा भी लागू की है। स्नातक उत्तीर्ण कांस्टेबल को चालान और तीन साल से कम सजा वाले मामले की तफतीश की शक्तियां प्रदान की गई हैं। इस प्रणाली के जरिए जुर्माने का ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकता है। पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का भी पता लगा पाएगी। जो बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं। उल्लंघनकर्ताओं की पहचान होने पर उनसे ज्यादा जुर्माना वसूल किया जाएगा। उनके लाइसेंस को भी रद्द करने के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ग्रेजुएट कांस्टेबलों को कई शक्तियां प्रदान की हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App