बिलासपुर में आसमान से बरसीं राहत की फुहारें

By: Jun 25th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—गर्मी की मार झेल रहे बिलासपुर को बारिश ने कुछ राहत दिलाई है।  सोमवार दोपहर तक जहां लोग गर्मी से बेहाल थे, वहीं दोपहर बाद अचानक मौसम के बदलने से लोगों ने सकून की सांस ली है। बीते कई दिनों से पड़ रही गर्मी से शहरवासियों को बारिश की फुहारों से राहत मिली। दोपहर से देर शाम तक रुक-रुककर पड़ी फुहारों से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक लगातार बारिश की फुहारों का सिलसिला जारी रहेगा। सोमवार को मौसम दिन भर रंग बदलता रहा। सुबह आसमान में तेज धूप खिली। इससे बढ़ी उमस से लोग घरों और बाहर पसीना-पसीना होते रहे, लेकिन दोपहर बाद करीब दो बजे मौसम का मिजाज बदलना शुरू हुआ और आसमान में काले बादल छाए। इसके बाद शुरू हुई आधा घंटा तक बादल जमकर बरसे। इससे शहरवासियों को सुबह की उमस भरी गर्मी से राहत मिली। दिनभर बदले मौसम के मिजाज के बीच शहर लगातार बढ़ रहे पारे को भी ब्रेक लगा और लुढ़ककर नीचे आ पहुंचा। जिला के अधिकतर क्षेत्रों में बादलों के उमड़-घुमड़ के बीच बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। इससे गर्मी से कुछ राहत मिली है। इससे पहले दोपहर तक गर्म हवाएं लोगों को गर्मी का एहसास करवाती रही। हालांकि मंगलवार को भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना बताई है। बिलासपुर जिला के अधिकांश क्षेत्रों में करीब आधा घंटा हुई झमाझम बारिश से तपती गर्मी से जहां लोगों को राहत मिली है, वहीं मक्की की बिजाई की आस लगाए किसानों ने राहत की सांस ली है। कई दिनों से लगातार हो रही गर्मी से भी बिलासपुरवासियों को राहत मिली है। हालांकि अच्छी बारिश नहीं होने से गर्मी का प्रकोप अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। रविवार रात की तेज हवाओं ने लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत दी है। गौरतलब है कि अभी तक बिलासपुर में अच्छी बारिश न होने से लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी ने लोगों के खूब पसीने छुड़वाए हैं। भारी बारिश से शहर की सड़कें जलमग्न हो गइर्ं, तो नाले भी उफान पर आ गए। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को भी जिला के ऊंचाई एवं मध्यवर्ती क्षेत्रों में और बारिश होने के आसार हैं, जो कि मक्की व अन्य मौसमी फसलों की बिजाई के लिए बेहद लाभकारी है।

मक्की की बिजाई के लिए बारिश फायदेमंद

सोमवार की बारिश किसानों के चेहरों पर मुस्कान लेकर आई है। कृषि विभाग ने मक्की के लिए इस बरसात को फायदेमंद बताया है, जिन किसानों ने इन फसलों की बुआई कर दी है, वह काफी खुश हैं। कृषि उपनिदेशक बिलासपुर कुलदीप सिंह पटियाल ने बताया कि किसान मक्की की बुआई शुरू कर दें, बारिश पर्याप्त मात्रा में हुई है। बुआई के लायक बारिश हो चुकी है। मौसम में जरूर बदलाव हुआ है, पानी बरसने से अब कुछ राहत मिली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App