बिलासपुर में आसमान से बरसी राहत

बिलासपुर—जिला में मंडे फन-डे बन गया। सुबह से आसमान में काले बादल छाए रहे व तेज हवाएं चलती रहीं। इस दौरान झमाझम बारिश ने गर्मी से काफी राहत दिलाई है। जिससे तापमान में 4.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। वहीं अगले तीन दिन तक भी बिलासपुर में बारिश होने की संभावना है। कई दिनों से लगातार हो रही गर्मी से सोमवार को बिलासपुरवासियों को राहत मिली है। रविवार को गर्म दिन होने से तापमान 44.5 डिग्री पर पहुंच गया था। इसके अगले दिन सोमवार को सुबह से बादल छा गए। लोगों को सोमवार की छुट्टी के दिन गर्मी से राहत मिल गई। इसके चलते दिन में बाहर से जुड़े काम निपटाने में आसानी रही। इस बीच तापमान में भी गिरावट आ गई है। उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह चटकती धूप और उमस भरी गर्मी से हर कोई परेशान दिख रहा था। दोपहर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। देखते ही देखते आसमान में काले बादल छा गए और झमाझम होने लगी। शहर के साथ ही जिला भर के क्षेत्रों में बारिश और हवा चली। हालांकि कुछ देर बाद बारिश तो बंद हो गई, लेकिन मौसम का मिजाज बिलकुल बदल गया। इससे लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली। हालांकि अभी तक अच्छी बारिश नहीं होने से गर्मी का प्रकोप जारी था। सोमवार दोपहर की बारिश के बाद शाम को फिर सूर्य देव प्रचंड दिखे। मौसम विभाग के अनुसार जिला में अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं। मंगलवार को भी बादल छाने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, तो कुछ जगहों पर आंधी भी आ सकती है। आगामी दिनों में होने वाली बारिश की वजह से जिला में तापमान और नीचे जा सकता है।