बीपीएस चौपाल बेस्ट आलराउंडर

By: Jun 11th, 2019 12:05 am

चौपाल  —तहसील ग्राउंड चौपाल में आयोजित प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन चौपाल की तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन हो गया है। समापन अवसर पर विधायक बलबीर वर्मा बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। इस प्रतियोगिता में चौपाल जोन की आठ टीमों के करीब 300 खिलाडि़यों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में वालीबाल में ब्वायज सीनियर में बीपीएस चौपाल प्रथम तथा जीएसएस चौपाल दूसरे स्थान पर रहा। जूनियर वर्ग में भी बीपीएस चौपाल प्रथम तथा आनंद मार्ग स्कूल रनर रहा। वालीवाल गर्ल्स सीनियर वर्ग में बीपीएस चौपाल प्रथम तथा आनंद मार्ग स्कूल रनर रहा। जूनियर वर्ग में भी बीपीएस चौपाल प्रथम तथा आरके पब्लिक स्कूल रनर रहा। कबड्डी में ब्वायज सीनियर में बीपीएस चौपाल प्रथम तथा जीएसएस चौपाल दूसरे स्थान पर रहा। जूनियर वर्ग ब्वायज में बीपीएस चौपाल प्रथम तहत आनंद मार्ग स्कूल दूसरे स्थान पर रहा, सीनियर छात्रा वर्ग कबड्डी में बीपीएस चौपाल प्रथम तथा आनंद मार्ग स्कूल चौपाल दूसरे स्थान पर रहाए जूनियर वर्ग भी बीपीएस चौपाल प्रथम तथा विभा पब्लिक स्कूल चौपाल दूसरे स्थान पर रहा। भाषण प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में बीपीएस चौपाल प्रथम, जूनियर वर्ग में आर के पब्लिक स्कूल की सृष्टि शर्मा प्रथम तथा सब जूनियर वर्ग में महामाया स्कूल सरांह की शैली शर्मा प्रथम रही। लोक नृत्य व गु्रप डांस में आरके पब्लिक स्कूल चौपाल प्रथम तथा बीपीएस चौपाल दूसरे स्थान पर रहा। सोलो डांस सीनियर वर्ग में आनंद मार्ग स्कूल, जूनियर वर्ग में आर के स्कूल तथा सब जूनियर वर्ग में बीपीएस चौपाल प्रथम रहे। इस प्रतियोगिता में बीपीएस चौपाल बेस्ट आल राउंडर रहा मार्च पास्ट में बीपीएस चौपाल ने पहला व महामाया पब्लिक स्कूल सरैन ने दूसरा स्थान हांसिल किया। समारोह के अंत में मुख्यातिथि ने प्रतिभागियों को इनाम बांटे तथा कार्यक्रम आयोजन के लिए इकतीस हजार रुपए की धनराशी प्रदान की। इस अवसर पर जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र अजटा, अतर सिंह ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष योगेश शर्मा,   खेल प्रभारी रविंद्र दुर्गाइक, हरिनंद मेहता, राजेश चंदेल, दीपक चंदेल, राजेंदर ठाकुर, जय राम ठाकुर, सीताराम ठाकुर आदिउपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App