बीबीएन के होटल-ढाबों से छुड़वाए आठ बाल मजदूर

नालागढ़ —अाैद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम की कार्रवाई में आठ बाल मजदूरों को होटल व ढाबों में काम करते हुए पाया। क्षेत्र के होटल व ढाबों पर काम करने वाले इन बाल मजदूरों पर श्रम विभाग, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, चाइल्ड हेल्पलाइन, जिला बाल संरक्षण विभाग ने पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई अलम में लाई है, जिसके तहत अढ़ाई दर्जन से अधिक होटल व ढाबों को खंगाला गया और इस दौरान आठ बाल मजदूरों को छुड़वाया गया। श्रम विभाग बद्दी के श्रम निरीक्षक कमल सिंह व श्रम निरीक्षक नालागढ़ राकेश खटटा की अगवाई वाली टीम में श्रम निरीक्षक नालागढ़ राकेश खटटा, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की चेयरपर्सन विजय लांबा व सदस्य कृष्णा, चाइल्ड हेल्पलाइन की को-आर्डिनेटर अनिता शर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी बीआर वर्मा, प्रोबेशनर आफिसर सपना सहित पुलिस कर्मी शामिल रहे। जानकारी के अनुसार बीबीएन में बाल मजदूरी के मामलों पर विभागों की यह नियमित कार्रवाई अमल में लाई गई। इस दौरान बीबीएन क्षेत्र के करीब 30 होटल व ढाबों पर औचक दबिश दी गई और आठ बच्चों को बाल मजदूरी करते हुए पाया गया। टीम ने इन बाल मजदूरों को अपने साथ नालागढ़ अस्पताल लाया, जहां इनका मेडिकल करवाया गया। मेडिकल उपरांत इन बाल मजदूरों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सुपुर्द किया गया, जो इन्हें बाल संरक्षण गृह में भेजेगी। श्रम निरीक्षक कमल सिंह ने बताया कि यह रूटीन कार्रवाई विभिन्न विभागों के सहयोग से अमल में लाई गई और औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के विभिन्न होटलों व ढाबों पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि खासतौर पर बददी व बरोटीवाला क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में आठ बाल मजदूरों को बाल श्रम करते हुए पाया गया, जिस पर इन्हें वहां से टीम अपने साथ लाई और नालागढ़ अस्पताल में मेडिकल करवा इन्हें चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी को सौंपा गया है, जो इन्हें बाल संरक्षण गृह में भेजेगी। श्रम निरीक्षक नालागढ़ राकेश खट्टा ने कहा कि जिन होटल व ढाबों से काम करते हुए बाल मजदूर पकड़े गए है, उन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं, वहीं दोषी पाए जाने की सूरत में उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।