बीबीएन में पुलिस गश्त बढ़ाने के दिए निर्देश

बीबीएन—पुलिस जिला बद्दी की मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसपी रोहित मालपानी ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी कि  है, इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस तंत्र को अलर्ट रहकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। पुलिस जिला बद्दी की मासिक अपराध समीक्षा बैठक एसपी बददी रोहित मालपानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें एएसपी बद्दी एनके शर्मा, डीएसपी बद्दी व नालागढ़ सहित सभी पुलिस थानों के प्रभारी मौजूद रहे। एसपी ने बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए हैं साथ ही कहा है कि अवैध रूप से शराब बेचने वालों व नशीले पदार्थो की तस्क री के मामलों में संलिप्त लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जाए। एसपी बद्दी ने पुलिस अधिकारियों लंबित पड़े मामलों को जल्द निपटाने की हिदायतें दी। इसके साथ ही थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि चोरी, छीना झपटी जैसे मसलों में संलिप्त रहे अपराधियों पर इस निगाह रखें। एसपी बद्दी ने बैठक के दौरान सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों की सख्ती से पालना करवाने की हिदायत दी गई। एसपी ने बताया कि बीबीएन पुलिस ने रात्रि चौकसी बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस जवानों को पैट्रोलिंग पर लगा दिया है ताकि कोई अप्रिय वारदात सामने न आ सके। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि अपराध समीक्षा बैठक में समस्त थाना प्रभारियों को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की धर पकड़ हेतु, लोगों कि शिकायतों के तुरंत निपटारे बारे व थानों में काफी समय से लंबित पडें आपराधिक मामलों के निपटारे बारे जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। जबकि प्रभारी यातायात बददी व नालागढ़ को यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने बारे व यातायात नियमों खासकर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों का अधिक से अधिक चालान करने बारे दिशा निर्देश दिए गए।