बुमराह के 50 वनडे पूरे, विश्वकप में लिया पहला विकेट

By: Jun 5th, 2019 4:47 pm

साउथम्पटन, 05 जून (वार्ता) भारतीय यार्करमैन के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही अपने 50 वनडे पूरे कर लिए और साथ ही विश्वकप में अपना पहला विकेट भी ले लिया।बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी का दूसरा और अपना पहला ओवर डाला। उन्होंने पारी के चौथे और अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के ओपनर हाशिम अमला को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया।अहमदाबाद में जन्मे 25 वर्षीय बुमराह ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के दूसरे ओपनर क्विंटन डी कॉक का विकेट भी लिया। डि कॉक का कैच भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लपका। बमराह ने इससे पहले तक 49 वनडे में 22.15 के औसत से 85 विकेट लिए थे। बुमराह ने अपना वनडे पदार्पण 23 जनवरी 2016 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। बुमराह मौजूदा आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App