बुमराह-वार्नर होंगे वर्ल्डकप के हीरो

By: Jun 25th, 2019 12:04 am

पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क की भविष्यवाणी

मैनचेस्टर -आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने वर्ल्डकप में भारत के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह के शानदार कौशल से भारत के पास वर्ल्डकप जीतने का असल मौका है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि आस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर एक बार फिर ट्रॉफी वापस ला सकते हैं। 2015 में विश्वकप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रहे क्लार्क ने  एक इंटरव्यू में कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया इस बार वर्ल्डकप जीतने के बड़े दावेदार हैं। हालांकि, उन्होंने केविन पीटरसन और माइकल वॉन की उम्मीदों के उलट इंग्लैंड के टूर्नामेंट जीतने पर संदेह जताया। क्लार्क ने कहा कि बुमराह की फिटनेस बेहतरीन है। उसके पास वह सब कुछ है, जो एक तेज गेंदबाज के पास होना चाहिए। वह नई गेंद को स्विंग करा सकता है। बीच के ओवरों में जब गेंद कुछ नहीं करती, तब भी वह बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए अतिरिक्त गति पैदा कर सकता है। वह 150 की रफ्तार पर गेंद फेंकता है और डेथ ओवर में तो वह बेहतरीन यॉर्कर डालता है। अगर उसे रिवर्स स्विंग मिल जाए, तो फिर वह जीनियस है। क्लार्क ने कहा कि उन्हें सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी, क्योंकि वह खुद एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इस बार वह दूसरी टीमों को डरा रहे हैं, वे टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। अगर आस्ट्रेलिया यह वर्ल्डकप जीतती है, तो डेविड वार्नर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App