बुरी लत पर लगाम लगाएगी ब्रेसलेट

By: Jun 18th, 2019 12:02 am

गलती दोहराने पर देगी 350 वोल्ट का इलेक्ट्रिक शॉक

ज्यादा फास्ट फूड खाने या फिर नाखून चबाने जैसी कई बुरी आदतों पर लगाम लगाने के लिए एक नए तरीके की ब्रेसलेट पेश की गई है, जो समय-समय पर आपको इलेक्ट्रिक शॉक देगी। यह ब्रेसलेट ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन पर पैवलॉक शॉक नाम से बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसकी कीमत 242 डालर रखी गई है। वहीं, भारत में इसकी शुरुआती कीमत 18877 रुपए है। इस ब्रेसलेट को पहनने के बाद अगर आप कोई गलत आदत दोहराएंगे तो हर बार पेनल्टी के तौर पर आपको 350 वोल्ट का इलेक्ट्रिक शॉक लगेगा। इन बुरी आदतों में स्मोकिंग, ज्यादा सोना, ज्यादा पैसे खर्च करना और इंटरनेट पर ज्यादा समय बिताने जैसी कई लतें शामिल हैं। यूजर्स को खुद से इस ब्रेसलेट में सेटिंग करनी होगी और खुद ही तय करना होगा कि आखिर किस आदत पर उन्हें शॉक चाहिए। मान लीजिए, अगर आपको ज्यादा फास्ट फूड खाने की आदत है, तो आप ब्रेसलेट में इसकी सेटिंग कर सकते हैं। इससे जब भी आप ओवर इटिंग करेंगे, तुरंत ही आपको इलेक्ट्रिक शॉक लगेगा। अब अगर आप सोच रहे हैं कि इस शॉक से कहीं आपकी जान को खतरा तो नहीं है, हम आपको बता दें कि यह ज्यादा पावरफुल झटका नहीं होगा। इससे सिर्फ उतने वोल्टेज का शॉक लगेगा, जिससे आप उछल पड़ेंगे। खास बात यह है कि ब्रेसलेट के लिए तैयार किए गए पैवलॉक ऐप को सिर्फ आप ही नहीं, आपका कोई दोस्त भी हैंडल कर सकता है। इसके लिए उसे यह ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। ऐसे में जब भी आपका दोस्त आपको फास्ट फूड खाते या फिर ज्यादा सोते देखेगा तो तुरंत वह ऐप के जरिए आपको इलेक्ट्रिक शॉक दे सकता है। ऐसे में आपको अपने शरारती दोस्तों से सर्तक रहने की जरूरत भी पड़ सकती है।

ऐसे काम करेगी टेक्नोलॉजी

पैवलॉक की सेंसर कोर टेक्नोलॉजी कुछ इस तरह से डिजाइन की गई है, जिससे आपकी आदतों को ट्रैक करके उन्हें बदला जा सके। आप पर नजर रखने के लिए पैवलॉक इंटरनल सेंसर, मोशन ट्रैकिंग और डिजिटल डेटा का इस्तेमाल करता है। पैवलॉक के सिक्स-एक्सिस गायरोस्कोर और एक्सेरोमीटर आपके हाथ के गेस्चर से पता लगा लेंगे कि कब आप सिगरेट पी रहे हैं या फिर फिर नाखून चबा रहे हैं। आपके ऐसा करते ही यह आपको अलर्ट कर देगा। इसके अलावा अगर आप इंटरनेट पर बहुत ज्यादा समय बर्बाद करते हैं, तो पैवलॉक के क्रोम एक्सटेंशन से अपने लिए एक टाइम लिमिट का अलार्म भी सेट कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App