बेटियों के लिए डीएवी मैनेजमेंट का तोहफा

जालंधर — एजुकेशन से दूर न रहें बेटियां, इसी के तहत डीएवी मैनेजमेंट ने इस साल प्रवेश ले रही सिंगल गर्ल चाइल्ड को शताब्दी वर्ष के तहत लाभ देने के लिए पिछले साल निकाली स्कॉलरशिप कल्पना चावला शगुन स्कीम को और भी प्रभावशाली बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके  तहत इस साल सिंगल गर्ल चाइल्ड फैमिली को दाखिला और किताबों पर स्कीम के तहत काफ़ी रियायते दी जाएंगी। इस साल बड़ा परिवर्तन, अगर परिवार में दो लड़कियां भी हो, तो भी वो सिंगल गर्ल चाइल्ड की परिभाषा में मान्य होंगी। सिंगल गर्ल चाइल्ड परिवारों को इस योजना से जहां मदद मिलेगीए वहीं इकलौती बेटी को आगे बढ़ाने और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत लोगों को और प्रेरित किया जा सकेगा। मैनजमेंट के इस कदम से बेटियों को पढ़ाने में परिवारों को काफी मदद मिलेगी। इसके अलावा स्टूडेंट्स के बीच भी पढ़ाई की ओर रुझान बढ़ेगा। प्रिंसिपल डा. अरोड़ा ने कहा कि यह स्कीम कालेज में लड़कियों और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बेहतरीन स्कीम है और इससे कालेज में गर्ल्ज एजुकेशन का स्तर इसी तरह आगे बढ़ाता जाएगा।