बेरोजगारी-विकास के मोर्चे पर मोदी सरकार विफल

By: Jun 7th, 2019 12:04 am

लखनऊ – अर्थव्यवस्था में सुस्ती और बेरोजगारी के स्तर में बढ़ोतरी को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि जनता के पास अब पछताने के सिवा और कुछ नहीं है। मायावती ने गुरुवार को कहा कि ‘श्रम मंत्रालय ने लोकसभा चुनाव के बाद अब अपने डाटा से इस बुरी खबर को प्रमाणित कर दिया है कि देश में बेरोजगारी की दर पिछले 45 सालों में सबसे अधिक 6.1 प्रतिशत पर जा पहुंची है। परंतु गरीबी और बेरोजगारी के शिकार करोड़ों लोगों द्वारा अब पछताने से क्या होगा, जब चिडि़या चुग गई खेत।’ उन्होंने कहा कि देश के लिए यह भी अच्छी खबर नहीं है कि भारत के आर्थिक विकास की दर घट कर 5.8 पर होकर काफी नीचे चली गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App