बेरोजगार युवाओं को नौकरी का मौका

 नाहन—जिला सिरमौर के युवाओं को निजी क्षेत्र में सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर भर्ती के माध्यम से नौकरी का मौका मिलने जा रहा है। भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र देहरादून के तत्त्वावधान में प्रशिक्षण देकर जिला के युवाओं को सिक्योरिटी एव इंटेलिजेंस सर्विसेज इडिंया लिमिटेड मंे स्थायी नियुक्ति देगा। एसआईएस के भर्ती अधिकारी रामकिशन ने बताया कि जिला सिरमौर के सभी विकास खंडों मंे सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर के लिए 20 जून से 27 जून के बीच भर्ती प्रकिया आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि विकास खंड राजगढ़ मंे 20 जून, पच्छाद मंे 21 जून, नाहन विकास खंड में 22 जून, 24 जून को संगड़ाह, 25 और 26 जून को विकास खंड पांवटा साहिब,जबकि 27 जून को विकास खंड शिलाई मंे भर्ती प्रातः 10 बजे से आयोजित की जाएगी। भर्ती अधिकारी ने बताया कि आवेदक दसवीं पास और फेल भी आवेदन कर सकता है। जिसकी उम्र 20 वर्ष से 35 वर्ष के बीच हो। वहीं शारीरिक मापदंड में ऊचंाई 168 सेमी के साथ स्वस्थ होना आवश्यक है। भर्ती अधिकारी रामकिशन ने बताया कि अभ्यर्थी को अपने मूल दस्तावेजों के साथ फोटो कापी भी साथ लानी होगी। वहीं एक फोटो,आधार कार्ड और उसकी फोटो कॉपी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थी को एसआईएस इंडिया लिमिटेड में प्रशिक्षण के उपरांत स्थायी नियुक्ति दी जाएगी, जिसमें उन्हंे सुरक्षा जवान के रूप में तैनाती पर 10 हजार से 15 हजार तथा सुपरवाइजर के रूप मे नियुक्ति पर 12 हजार से 18 हजार का मासिक मानदेय पीएफ,ग्रेच्युटी,बोनस, ईएसआई द्वारा मेडिकल सुविधा और सालाना वेतनवृद्धि के साथ प्रमोशन,रहना-खाना इत्यादि की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी विकास खंडों से लगभग 300 से 350 युवाओं को चयनित करने का लक्ष्य रखा गया है।