बैंक में सांप…अफरा-तफरी मची

By: Jun 18th, 2019 12:05 am

मंडी—मंडी शहर के बीचोंबीच इंदिरा मार्केट के पास स्थित सिंडिकेट बैंक शाखा मंडी में सोमवार दोपहर अचानक एक बड़ा सांप निकल आया। सांप को देखते ही बैंक कर्मी व ग्राहक घबरा गए और अफरातफरी का माहौल बन गया। बैंक शाखा में सांप घुसने के करीब 1 घंटा अफ रा तफ री का माहौल बना रहा। सांप को पकड़ने के लिए पुलिस और स्थानीय सपेरों को भी बुलाया गया, लेकिन बाद में एक युवक ने कड़ी मशक्कत कर सांप को पकड़ कर लोगों को डर से निजात दिलाई। बताया जा रहा है कि सोमवार करीब 1 बजे उक्त बैंक शाखा में सांप दिखने से कर्मचारियों व उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। सांप को देखकर बैंक प्रबंधन ने वन विभाग और पुलिस को सूचित किया। कुछ देर में सिटी पुलिस चौकी से जवान तो बैंक में पहुंच गए, लेकिन वन विभाग की तरफ से कोई भी नहीं आया। इसी बीच पुलिस ने कुछ सपेरों को सांप को पकड़ने के लिए बुलाया, लेकिन काफी देर तक ये लोग भी सांप को नहीं पकड़ सके। इसी बीच एक स्थानीय युवक रितेश हांडा ने हिम्मत दिखाते हुए कड़ी मशक्कत करते हुए सांप को पकड़ लिया और एक बैग में डाल कर जंगल में छोड़ दिया। वहीं स्थानीय युवक के साहस की जहां हर किसी ने तारीफ की, वहीं लोग वन विभाग को मौके पर न आने को लेकर कोसते रहे। उधर, बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि बैंक परिसर में सांप निकला था। जिसे एक युवक ने पकड़ कर लोगों को बचाया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस भी समय पर मौके पर पहुंच गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App