बैजनाथ के चोबू में दोस्तों के साथ नहाते डूबा युवक

By: Jun 15th, 2019 12:05 am

बैजनाथ—बैजनाथ उपमंडल के  गांव चोबू बल्ह में मलहन्न खड्ड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। कर्मण्य राणा बैजनाथ के निजी स्कूल से इस वर्ष जमा दो में 92 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण हुआ था। उसके पिता संजय राणा सेना से सेवानिवृत्ति होकर अब ठाकुरद्वारा में बिजनेस करते हैं, उसकी माता भारती भी उसी स्कूल में कार्यरत है, जिस स्कूल में उसने जमा दो तक की पढ़ाई की। वह अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। अपने साथ अन्य दोस्तों के साथ घर से आठ किलोमीटर दूर नहाने के लिए चला गया। जैसे ही वह पानी  में नहाने के लिए उतरे, तो तरुण पानी के तेज बहाव में डूबने लगा, जिसके चलते उसके दोस्तों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक तरुण पानी में डूब चुका था। घटना की सूचना बैजनाथ थाने में दी गई। स्थानीय लोगों के अनुसार जहां वे नहा रहे थे, वहां पानी 60 से 70 फुट गहरा है। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी गहरे पानी में नहीं उतर सके, जिसके बाद नूरपुर से एनडीआरएफ  की टीम को मौके पर बुलाया गया है, जबकि डीएसपी प्रताप ठाकुर और एसएचओ बैजनाथ भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उधर एनडीआरएफ  की टीम सायं सात बजे की करीब मौके वारदात पर पहुंच गई है, मगर अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो पाया। अतः शनिवार शनिवार को रेस्कयू किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App