बैजनाथ-पपरोला में पानी का संकट

बैजनाथ—बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में लगभग आधी से ज्यादा पंचायतों में व नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में पानी की किल्लत से आम जनमानस परेशान है। परंतु आईपीएच विभाग, प्रशासन और शासन की कमियों के कारण जनता की समस्या जस की तस है। बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर पानी के स्रोतों की न तो योजनाएं तैयार की जा रही हंै न हीं जो स्रोत पहले से विद्यमान हंै उन्हें पूर्ण रूप से उपयोग किया जा रहा है। जिन स्रोतों का उपयोग किया जा रहा है उनकी दशा इतनी दयनीय है कि उन पर बारिश का पानी व अन्य गंदे नालों का पानी स्रोतों में मिलकर लोगों के घरों तक पीने योग्य पानी के रूप में पीने को मिल रहा है। जिसके कारण आए दिन बैजनाथ विधानसभा के भिन्न-भिन्न गांव से लोग डायरिया या पानी से होने वाले रोगों से  प्रभावित हैं और पिछले दिनों बैजनाथ की सिविल अस्पताल व अन्य नजदीकी अस्पतालों में लोगों को अपना उपचार दूषित पानी पीने की वजह से जो बीमारियां हुइर्ं उसके लिए भर्ती होना पड़ा। परंतु प्रशासन न जाने किस बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है। जन सेवा मंच के संयोजक तिलक राज  ने कहा कि लोगों की समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए शासन व प्रशासन को आगे आकर लोगों की समस्याओं को शीघ्र अतिशीघ्र स्वच्छ पानी का प्रबंध किया जाना चाहिए।  तिलक राज ने कहा कि शासन और प्रशासन इस समस्या को हल्के में न ले क्योंकि यह लोगों के  जीवन का सवाल है यदि हम मूलभूत सुविधाएं देने में असमर्थ हो तो जनता के लिए अन्य योजनाओं का कोई भी  औचित्य नहीं रह जाता है।