बोतल रह गई ठेके …पर झूम उठे दर्शक

भुंतर —भुंतर में चल रहे चार दिवसीय मेले की तीसरी संस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने अपनी दमदार प्रस्तुतियों से समां बांधा। दर्शक देर रात तक झूमते रहे। इस मौके पर समाज सेवी सुभाष चंद्र शर्मा ने मेले में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में उनके पहुंचने पर मेला समिति और आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। उन्हें कुल्लवी टोपी, मफलर व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस मौके पर मुख्यातिथि ने आयोजकों को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। भुंतर मेले की तीसरी संध्या में स्टार कलाकार रामपुर की रमना भारती रही। रमना भारती ने सबसे पहले देव स्तुति से कार्यक्रम का आगाज किया। उसके बाद बोतल रह गई ठेके, रोहड़ू जाना मेरी आमिए, भोला है भंडारी, तेरी अंखुयूं का काजल, किन्नौरी गाना पीटा पीटा, टेंशन नहीं लेने का,  जीने के हैं चार दिन,  लोव लगा तेरा गे जैसे गाने गाकर दर्शकों को नचाया। इसके अलावा अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।