ब्यास-बौर, ज्यूणी खड्ड को साफ रखने की अपील

पंडोह।  पंडोह पंचायत ने क्षेत्र को स्बच्छ रखने के लिऐ सख्त कदम उठा रही हैं। समय-समय पर पंचायत बैठकें कर लोगों को चारों ओर हरा-भरा और स्वच्छ बनाने के लिए एक पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पंडोह के व्यापारियोें की बैठक का तीन जुलाई 11 बजे दोपहर बाबा बालक नाथ मंदिर में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी पंचायत के उपप्रधान इंद्र शर्मा ने दी। गौरतलब है कि समाजसेवी महेंद्र ठाकुर ने कहा कि जनता में इस बात का भारी रोष है। पंचायत व जिला प्रशासन को जानकारी होते हुए आज तक चुपी साध रखी थी कि जहां दो दशक पहले स्थानीय जनता ज्यूणी खड्ड व ब्यास का पानी स्थानीय लोग पीते थे और यहीं नहाते भी थे आज यह पानी इतना गंदा हो चुका है, जो पीने लायक नहीं है। खड्ड किनारे बसे लोगों ने अपने घरों का बाथ रूम, रसोई घर का गंदा पान, सीवरेज के टैकों का पानी, कूड़ा-कचरा पलास्टिक व अन्य कचरा ज्याूणी खड्ड में डाल रखा है। इस पर पंडोह के समाजसेवियों नेे प्रदेश सरकार के प्रदूषण विभाग को शिकायत की। इस पर कड़ा संज्ञान लिया गया है और पंडोह पंचायत को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।