ब्राजील में तेज बारिश से सात की मौत

By: Jun 15th, 2019 10:39 am
 

ब्राजील के पर्नाम्बुको में भारी बारिश के कारण सात लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य लापता है। दमकलकर्मियो ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।पांच लोगों की भूस्खलन के कारण मौत हुयी है। रेसिफे के बाहरी इलाके केमरगिबे शहर में चार घर भूस्खलन के कारण दब गए।जाबोतओ डोस गुरारापेस की नगर पालिका रेसिफ मेट्रो के इलाके में एक किशोर की भूस्खलन से मौत हो गयी और एक महिला यहां की सुरंग के पानी में कार के अंदर मृत पायी गयी थी।कैमरगिबे से दो बच्चों के लापता होने की रिपोर्ट है। जबकि एक 20 वर्षीय व्यक्ति नाहते समय नदी बहाव में बह गया।भारी बारिश के कारण रेसिफ में बाढ़ जैसे हालात है और सड़कों पर पानी भरा हुआ है तथा पेड़ गिरे हुये है।पर्नाम्बुको की पानी और जलवायु एजेंसी ने कहा कि रेसिफ में गुरुवार को छह घंटों में कुल 117 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। जोकि इस क्षेत्र में दस दिनों की औसत बारिश के बराबर है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App