भरमौर एनएच की खस्ताहालत पर बिफरे

By: Jun 6th, 2019 12:02 am

पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रबंधन पर लगाया अनदेखी का आरोप, ड्राइवरों संग राहगीर दिक्कतें झेलने को मजबूर

भरमौर -पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन भरमौर ने चंबा-भरमौर एनएच की खस्ताहालत पर रोष जताया है। एसोसिएशन का आरोप है कि एनएच प्रबंधन को मार्ग की हालत में सुधार हेतु कई मर्तबा आग्रह किया जा चुका है, लेकिन प्रबंधन पूरी तरह से अनदेखी कर रहा है। इसके चलते वाहन मालिकों के साथ-साथ यात्रियों को भी मुशिकलों से दो-चार होना पड़ रहा है। पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन की भरमौर इकाई की बुधवार को उपमंडल मुख्यालय में संपन्न हुई बैठक में सदस्यों ने एनएच के रवैए पर अपना कड़ा रोष जाहिर किया और प्रशासन से मांग की है कि एनएच प्रबंधन को सड़क पर जल्द टायरिंग करने के आदेश जारी किए जाए। इसके अलावा एसोसिएशन ने खणी में एकलव्य मॉडल स्कूल की स्थापना पर स्थानीय विधायक और मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप का भी आभार प्रकट किया है। पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक बुधवार को उपमंडल मुख्यालय भरमौर में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष धीरज ठाकुर ने की, जबकि महासचिव कृष्ण सिंह ठाकुर समेत अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी इस दौरान मौजूद रहे। बैठक में सदस्यों ने भरमौर एनएच की खस्ताहालत का मुद्दा प्रमुखता के साथ उठाया। इस पर  पदाधिकारियों ने कहा कि एनएच के अधिकारी को पत्र लिखकर सड़क की हालत में जल्द सुधार करने का आग्रह किया जा चुका है, लेकिन प्रबंधन की ओर से अभी तक सकारात्मक पहल ही नहीं की गई। लिहाजा सदस्यों ने एनएच प्रबंधन के रवैये पर अपना कड़ा रोष जाहिर किया। बैठक में भरमौर में स्थित हेलपैड के बजाय घराडू से उड़ानें करवाने की व्यवस्था की मांग उठाई। सदस्यों का कहना था कि अस्पताल भवन के साथ ही हेलिपैड है। लिहाजा मणिमहेश यात्रा के दौरान यहां पर मरीजों को बेहद मुशिकलों का सामना करना पड़ता है। वहीं, एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार के पेंशन बढ़ाने के निर्णय का भी स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया है। एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण  सिंह ठाकुर ने बताया कि आगामी बैठक में पांच जुलाई को गरोला में होगी। बैठक में संघ के रोशन लाल, अमर सिंह ठाकुर, जय कृष्ण शर्मा, गोपाल सिंह ठाकुर, कुंज लाल, चतरो राम, प्रकाश चंद व किशन चंद समेत अन्य मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App