भराड़ी-हटवाड़ में नहीं होगी डाक्टरों की कमी

कठलग में बोले विधायक राजेंद्र गर्ग, प्रधानमंत्री मोदी और अनुराग को दी बधाई

घुमारवीं —विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार लोगों को घर-द्वार स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए वचनबद्ध है। इसके लिए सरकार करोड़ों रुपए का बजट खर्च कर रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हटवाड़ में चिकित्सकों की कमी नहीं रहेगी। जिससे इलाके के लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी। विधायक राजेंद्र गर्ग रविवार को हटवाड़ पंचायत के कठलग गांव में लोगों को संबोधित कर रहे थे। विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत दी है। सरकार की कैबिनेट ने 70 साल से अधिक आयु वाले नागरिकों की पेंशन 1300 से बढ़ाकर 1500 रुपए कर दी है। नींबू प्रजाति के फलों का समर्थन मूल्य 50 पैसे प्रति किलो बढ़ा दिया है। इस फैसले से प्रदेश के हजारों बागबानों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा। इसके अलावा जयराम मंत्रिमंडल की बैठक में कई फैसले लिए हैं। जो कि सराहनीय है। विधायक गर्ग ने लोकसभा चुनावों में भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने के लिए लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार चौथी बार जीत कर गए सांसद अनुराग ठाकुर को मंत्री पद से नवाजा गया है। जो कि इस क्षेत्र की जनता के लिए खुशी की बात है। विधायक गर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने तथा सांसद अनुराग ठाकुर को मंत्री बनने पर बधाई दी है।  विधायक राजेंद्र गर्ग ने महिला मंडल कोटलू, कठलग, ब्रह्मली, बम्म व गलाही को 10-10 हजार रुपए देने की घोषणा की। विधायक ने कठलग के सामुदायिक शैड के निर्माण व मंदिर के प्रांगण को पक्का करवाने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर कई पंचायतों के प्रतिनिधि तथा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।