भानु-साहिल बने ऊना की आवाज

By: Jun 20th, 2019 12:05 am

सुंदरनगर में ‘हिमाचल की आवाज – सीजन 7’ सेमीफाइनल का आगाज

सोलन से प्रियंका और रितिका ने मारी बाजी; शिमला का खिताब आंचल-ईशान के नाम, ग्रैंड फिनाले में सजाएंगे महफिल

सुंदरनगर – प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित हिमाचल की आवाज 2019 के सेमीफाइनल का आगाज बुधवार से हो गया है। मंडी जिला के सुंदरनगर स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में सजे शानदार मंच पर बुधवार को गीत संगीत के खूब तराने गूंजे। पहले दिन ऊना, शिमला ओर सोलन जिला के 48 प्रतिभागियों के बीच अपने अपने जिला की आवाज बनने को लेकर मुकाबला हुआ। हिमाचल के नंबर वन गोगी बैंड की मधुर ध्वनियों पर आवाज के जादूगरों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां दी। हिंदी और पहाड़ी गानों की दमदार आवाजों ने दर्शकों को झूमने पर भी विवश कर दिया। वहीं पहले दिन हुए मुकाबलों में अब तीन जिलों से जूनियर व सीनियर कैटेगरी में छह प्रतिभागी हिमाचल की आवाज के फाइनल में पहुंच गए हैं। अभी दो दिनों तक सुंदरनगर में सेमीफाइनल का दौर चलना है और उसके अपने अपने जिला की आवाज बने विजेता प्रतिभागियों का मुकाबला हिमाचल की आवाज के फाइनल में होगा। उधर पहले दिन के सेमीफाइनल मुकाबले में ऊना जिला से कड़े मुकाबले में जूनियर वर्ग में साहिल और सीनियर वर्ग से भानु कौशल जिला की आवाज बने हैं। ऊना से जूनियर वर्ग में आठ और सीनियर वर्ग में दस प्रतिभागियों ने  अपनी आवाज का जादू बिखेरा। सोलन जिला से जूनियर वर्ग में दून पब्लिक स्कूल नालागढ़ की रितिका और सीनियर वर्ग में प्रिंयका सोलन जिला की आवाज बनी हैं। प्रियंका की गायकी के दर्शक कायल से हो गए। सोलन जिला से सेमीफाइनल में जूनियर वर्ग में नौ ओर सीनियर वर्ग में 11 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके बाद शिमला जिला की आवाज बनने के लिए भी प्रतिभागियों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। शिमला जिला के प्रतिभागियों की मीठी आवाज के सब कायल हुए। शिमला जिला से जूनियर वर्ग में आंचल और सीनियर वर्ग में ईशान शर्मा शिमला जिला की आवाज बने हैं।

जूनियर-सीनियर कैटेगरी के विजेता

ऊना से साहिल (जूनियर) और भानु कौशल (सीनियर)

सोलन जिला की विजेता प्रियंका (सीनियर)और रितिका (जूनियर)

शिमला से ईशान (सीनियर) और आंचल (जूनियर) चुने गए जिला की आवाज

महावीर पब्लिक स्कूल बना कार्यक्रम का गवाह

हिमाचल की आवाज के सेमीफाइनल का उद्घाटन महावीर पब्लिक स्कूल की चेयरमेन अनुराधा जेन और जजिस ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के होनहारों को मंच उपलब्ध करवाने में ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के प्रयासों में महावीर पब्लिक स्कूल भी भागीदार बन कर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा ऐसे आयोजन हिमाचल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। वहीं इस अवसर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डाक्टर रोशन लाल बाली और मिसेज हिमाचल की फाइनालिस्ट ज्योति महाजन भी विशेष रूप से उपस्तिथ रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App