भारतीय ने पाकिस्तान में लगाए हैंडपंप

By: Jun 7th, 2019 12:03 am

अत्यंत गरीब जिला की मदद को आगे आया दुबई का कारोबारी, इलाके में अनाज की बोरियां भी भिजवाईं

दुबई – दुबई के एक भारतीय कारोबारी ने पाकिस्तान के दक्षिण-पूर्व सिंध प्रांत के अत्यंत गरीब इलाके में करीब 60 हैंडपंप लगवाए हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच पनपे हालिया तनाव से प्रभावित हुए बिना कारोबारी ने मानवीयता के आधार पर यह पहल की। मीडिया में आई एक खबर के मुताबिक जोगिंदर सिंह सलारिया ने सोशल मीडिया के जरिए थारपरकर जिला की दुर्दशा का पता चला। इसके बाद स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से वहां करीब 62 हैंडपंप लगवाए। साथ ही उन्होंने लोगों के लिए अनाज की बोरियां भी भिजवाईं। सलारिया 1993 से संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे हैं और परिवहन कारोबार से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि फेसबुक और यूट्यूब जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों के जरिए वह पाकिस्तान में सामाजिक कार्यकर्ताओं तक पहुंचे, उनसे संपर्क साधा और फिर पूरे कार्य के लिए आर्थिक मदद दी। सलारिया ने कहा कि पुलवामा घटना के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच जब तनाव चरम पर था तब हम इन गरीब गांवों में हैंडपंप लगवा रहे थे। उन्होंने कहा कि उस जिला की दुर्दशा और लोगों की दयनीय हालात को देखते हुए उन्होंने मदद की सोची।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App