भारत की इफ्तार पार्टी में पाक की बदसलूकी

By: Jun 3rd, 2019 12:02 am

इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास में मेहमानों का उत्पीड़न

 इस्लामाबाद –पुलवामा अटैक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव कुछ कम होता दिख रहा था, लेकिन इस बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित इफ्तार पार्टी के मेहमानों को पाक प्रशासन की ओर से रोके जाने का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी एजेंसियों ने होटल सेरेना में आयोजित की गई इफ्तार पार्टी को रोकने का प्रयास किया। पार्टी में आने वाले करीब सैकड़ों मेहमानों को एजेंसियों ने वापस भेज दिया। यही नहीं, उनका उत्पीड़न भी किया गया। यही नहीं, पाक एजेंसियों ने भारतीय उच्चायोग के मेहमानों के साथ बदसलूकी करते हुए उन्हें फोन पर भी धमकी दी। सूत्रों के मुताबिक पाक एजेंसियों ने आमंत्रित लोगों को गुप्त नंबरों से फोन किया और भारत की ओर से आयोजित इफ्तार में शामिल होने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। इस पर टिप्पणी करते हुए पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने कहा कि हम अपने उन सभी मेहमानों से माफी मांगते हैं, जिन्हें वापस लौटा दिया गया। पाक एजेंसियों की इस तरह की हरकत निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि पाक अधिकारियों ने न सिर्फ कूटनीतिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया, बल्कि असभ्य व्यवहार भी किया। इससे द्विपक्षीय संबंधों पर असर पड़ेगा। उधर, भारतीय उच्चायोग ने रविवार को इस नापाक हरकत को लेकर पाकिस्तान के सामने औपचारिक तौर पर विरोध दर्ज कराया और इफ्तार में आमंत्रित मेहमानों को धमकी दिए जाने और उनके साथ बदसलूकी की भद्दी घटनाओं की तत्काल जांच की मांग की है। उच्चायोग ने पाकिस्तान से कहा है कि जांच नतीजे से उसे भी अवगत कराया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App