मोदी-इमरान के बीच शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन के दौरान नहीं होगी बैठक

By: Jun 6th, 2019 4:48 pm

नयी दिल्ली- शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अगले सप्ताह होने वाले शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच द्विपक्षीय बैठक निर्धारित नहीं है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ मेरी जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बीच किसी द्विपक्षीय बैठक की योजना नहीं है।” संगठन की बैठक किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में 13-14 जून को होनी है। 
संगठन के विदेश मंत्रियों की पिछले माह हुई बैठक के दौरान तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच भी कोई बैठक नहीं हुई थी। दोनों नेताओं ने सिर्फ एक-दूसरे का अभिवादन किया था। भारत ने जनवरी 2016 में पठानकोट वायु सेना अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता नहीं की है। सरकार का कहना है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। बातचीत के लिए पाकिस्तान को अपने क्षेत्र से आतंकवादी गतिविधियों को रोक कर उचित माहौल बनाना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App