भारत के खिलाफ बनाएंगे नई रणनीति

By: Jun 4th, 2019 12:05 am

विश्वकप में लगातार दो हार के बाद बोले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान प्लेसिस

लंदन —लगातार दूसरी हार से परेशान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि उनकी टीम को विश्वकप में बने रहने के लिए भारत के खिलाफ अगले मैच में नयी रणनीति बनानी होगी। दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में इंग्लैंड ने 104 रन से और दूसरे मैच में बांग्लादेश ने 21 रन से हराया। अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे की चोट से उबर रहे हैं, जबकि युवा तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी के बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट है। डु प्लेसिस ने कहा कि हम विश्लेषण करेंगे और देखेंगे कि टीम का मनोबल कैसे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि भारत की टीम काफी मजबूत है और एक टीम के रूप में हमें पता है कि हम अच्छा नहीं खेल रहे हैं। हमें इस स्थिति को बदलना होगा। बांग्लादेश से मिली हार के बारे में उन्होंने कहा कि यह काफी निराशाजनक है। हम खेल के सभी प्रारूपों में इस समय नहीं चल पा रहे हैं। इसके लिए बदकिस्मती को दोषी ठहराना सही नहीं है।

साथियों को मेरी गेंदबाजी पर नहीं भरोसा

साउथंपटन। विराट कोहली ने मजाकिया लहजे में बताया कि आखिर क्यों उन्होंने दिसंबर 2017 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं की। एक साक्षात्कार में भारतीय कप्तान ने कहा कि श्रीलंका (2017 में) में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शृंखला के दौरान हम लगभग सारे मैच जीत रहे थे, मैंने महेंद्र सिंह धोनी से पूछा कि क्या मैं गेंदबाजी कर सकता हूं। जैसे ही मैं गेंदबाजी के लिए तैयार हुआ बुमराह (जसप्रीत) बाउंड्री से चिल्लाया और कहा कि कोई मजाक नहीं, यह अंतरराष्ट्रीय मैच है। उन्होंने कहा कि टीम में किसी को भी मेरी गेंदबाजी पर उतना भरोसा नहीं है, जितना मुझे है। इसके बाद मेरी पीठ में तकलीफ हो गई और इसके बाद मैंने कभी गेंदबाजी नहीं की।’

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App