भारत के लिए चैलेंज मिशन अफ्रीका

By: Jun 5th, 2019 12:06 am

सॉउथम्टन – खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे भारत को आईसीसी विश्व कप क्रिकेट में बुधवार को अपना अभियान शुरू करते समय घायल दक्षिण अफ्रीका के पलटवार से सावधान रहना होगा। भारत का विश्व कप में यह पहला मैच होगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी। विश्व कप शुरू हुए एक सप्ताह हो चुका है और भारत एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अपना अभियान शुरू करना है। अन्य नौ टीमें कम से कम एक-एक मैच खेल चुकी हैं। अफ्रीका का यह तीसरा मैच होगा, जबकि इंग्लैंड और पाकिस्तान ने दो-दो मैच खेल लिए हैं। विश्व की दूसरे नंबर की टीम भारत ने विश्व कप से पहले अपना आखिरी अभ्यास मैच 28 मई को खेला था और उसे एक सप्ताह के इंतजार के बाद अपना अभियान शुरू करने का बेताबी से इंतजार है, लेकिन उसे दक्षिण अफ्रीका से सावधान रहना होगा, जिसकी स्थिति लगातार दो मैच हारने के बाद घायल शेर जैसी हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका को यदि विश्व कप में बने रहना है, तो उसे यह मैच हर हाल में जीतना होगा। दूसरी तरफ भारत की स्थिति भी एक ऐसे शेर की है, जो अपने शिकार पर झपटने का इंतजार कर रहा है और इस मुकाबले में वह मनोबल में टूट चुकी दक्षिण अफ्रीका का शिकार करना चाहेगा। भारत को विश्व की नंबर एक टीम और मेजबान इंग्लैंड की पाकिस्तान के हाथों पिछले मैच में मिली हार को देखते हुए सतर्क रहना  होगा। भारतीय टीम के टॉप आर्डर में शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद लोकेश राहुल उतरेंगे। पांचवें नंबर पर धोनी उतरेंगे। छठे नंबर पर आलराउंडर हार्दिक रहेंगे। भारत की समस्या छठे नंबर के बाद शुरू होती है। क्या वह इसके बाद पार्ट टाइम ऑफ स्पिन करने वाले आलराउंडर केदार जाधव को उतारे या फिर लेफ्ट आर्म स्पिन करने वाले रविंद्र जडेजा के अनुभव को तरजीह दे। इसके साथ ही भारतीय टीम प्रबंधन को यह भी देखना है कि वह अपनी स्पिन जोड़ी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव दोनों को उतारे या फिर इनमें से एक को उतार कर जडेजा की लेफ्ट आर्म स्पिन पर भरोसा करे। 

वर्तमान टीम इंडिया 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी से बेहतर 

सॉउथम्टन – भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि उनकी टीम 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बेहतर है, जहां टीम को फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम गुरुवार को अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत कर रही है। टीम का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा। इस मैच की पूर्व संध्या पर कोहली ने कहा कि 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में हमने अच्छा प्रदर्शन किया था। फाइनल में हमें बेहतर खेलने वाली टीम ने मात दी थी। कोहली ने कहा कि उसके बाद हमने टीम में जरूरी बदलाव किए। उन्होंने कहा कि बीच के ओवरों में विकेट लेने के लिए टीम में कलाई के स्पिनरों को शामिल किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App