भारत को घायल दक्षिण अफ्रीका से रहना होगा सावधान

By: Jun 4th, 2019 2:19 pm

 

भारत को घायल दक्षिण अफ्रीका से रहना होगा सावधान

 खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे भारत को आईसीसी विश्व कप क्रिकेट में बुधवार को अपना अभियान शुरू करते समय घायल दक्षिण अफ्रीका के पलटवार से सावधान रहना होगा।भारत का विश्व कप में यह पहला मैच होगा जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी। विश्व कप शुरू हुए एक सप्ताह हो चुका है और भारत एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अपना अभियान शुरू करना है। अन्य नौ टीमें कम से कम एक-एक मैच खेल चुकी हैं। दक्षिण अफ्रीका का यह तीसरा मैच होगा जबकि इंग्लैंड और पाकिस्तान ने दो-दो मैच खेल लिए हैं। विश्व की दूसरे नंबर की टीम भारत ने विश्व कप से पहले अपना आखिरी अभ्यास मैच 28 मई को खेला था और उसे एक सप्ताह के इन्तजार के बाद अपना अभियान शुरू करने का बेताबी से इन्तजार है लेकिन उसे दक्षिण अफ्रीका से सावधान रहना होगा जिसकी स्थिति लगातार दो मैच हारने के बाद घायल शेर जैसी हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका को यदि विश्व कप में बने रहना है तो उसे यह मैच हर हाल में जीतना होगा।दूसरी तरफ भारत की स्थिति भी एक ऐसे शेर की है जो अपने शिकार पर झपटने का इन्तजार कर रहा है और इस मुकाबले में वह मनोबल में टूट चुकी दक्षिण अफ्रीका का शिकार करना चाहेगा। भारत को विश्व की नंबर एक टीम और मेजबान इंग्लैंड की पाकिस्तान के हाथों पिछले मैच में मिली हार को देखते हुए सतर्क रहना होगा। अपने पहले मैच में वेस्ट इंडीज से करारी शिकस्त झेलने वाली पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को सोमवार को 14 रन की जीत से चौंका दिया था। पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 105 रन पर आउट होने के बाद जिस तरह इंग्लैंड के खिलाफ 348 रन का स्कोर बनाकर वापसी की, उसी तरह दक्षिण अफ्रीका की टीम भी वापसी करने की कोशिश कर सकती है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App