भारत ने जीता एफआईएच सीरीज फाइनल

By: Jun 24th, 2019 12:06 am

महिला हाकी टीम ने दमदार प्रदर्शन से 3-1 से जापान को हरा कब्जाया सोना

हिरोशिमा -ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर के पेनल्टी कार्नर पर दो शानदार गोलों की बदौलत भारतीय महिला हाकी टीम ने एशियाई खेलों की चैंपियन जापान को रविवार को 3-1 से हराकर पिछले साल एशियाई खेलों के फाइनल में मिली हार का बदला चुका लिया और एफआईएच सीरीज फाइनल्स का स्वर्ण पदक जीत लिया। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के साथ ही इस साल के अंत में होने वाले ओलंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंट का टिकट हासिल कर लिया था। उसने फाइनल में जापान को शिकस्त दे दी। भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रानी ने एक और गुरजीत कौर ने दो गोल दागे। भारतीय महिला हाकी टीम को 2020 के टोक्यो ओलंपिक टीम के मेजबान जापान से एशियाई खेलों के फाइनल में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार भारत ने जापान को स्वर्ण जीतने का मौका नहीं दिया। रानी ने तीसरे मिनट में ही मिले पेनल्टी कार्नर पर भारत को बढ़त दिलाने वाला गोल दाग दिया। मैच के दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और आधे समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा। तीसरा क्वार्टर समाप्त होने के आखिरी मिनट पर भारत को पेनल्टी कार्नर मिला और गुरजीत ने भारत को 2-1 की बढ़त दिलाने में कोई गलती नहीं की। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App