भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

साउथम्पटन  – भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने इस मुकाबले के लिए चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया है। भारत का यह पांचवां मुकाबला है और फिलहाल उसके चार मैंचों में तीन जीत और एक रद्द परिणाम के साथ सात अंक हैं जबकि अफगानिस्तान को इस विश्वकप में अपने पांचों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। भारत अंक तालिका में चौथें स्थान पर है तथा अफगानिस्तान 10वें नंबर पर काबिज है। इस मुकाबले के लिए भारत और अफगानिस्तान की टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

अफगानिस्तान : हजरतुल्लाह जाजई, गुलबदीन नायब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, अफताब आलम और मुजीब उर रहमान।