भारत ने पोलैंड को 5-0 से धो डाला

By: Jun 16th, 2019 4:56 pm
 

हिरोशिमा – भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान के हिरोशिमा में एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स में अपने विजय अभियान को जारी रखते हुए पूल ए में पोलैंड को रविवार को 5-0 से पीटकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग सुनिश्चित कर लिया। यह टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालिफायर के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है और इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को इस साल के आखिर में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के क्वालिफायर टूर्नामेंट का टिकट मिलेगा। विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान की टीम भारत ने अपने पहले मुकाबले में 24वें रैंकिंग की उरुग्वे को 4-1 से हराया था और अब उसने 23वीं रैंकिंग के पोलैंड को 5-0 से पराजित कर दिया। पहला क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद ज्योति ने 21वें मिनट में मैदानी गोल से भारत को बढ़त दिलाई। वंदना कटारिया ने 26वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर भारत को 2-0 से आगे करने वाला गोल दाग दिया। गुरजीत कौर ने 28वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर भारत का तीसरा गोल किया। पहले हॉफ तक भारत की टीम 3-0 से आगे हो गयी। तीसरे क्वार्टर में गुरजीत ने 35वें मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। भारत अब 4-0 से आगे हो गया। तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक भारत 4 गोल से आगे था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App