भार्गवी-दर्शन का पोस्टर सबसे बढि़या

By: Jun 14th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर मेंं हरी-भरी वसंुधरा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से फ्लेट्ली क्लब की ओर से ‘क्लीन अर्थ, ग्रीन अर्थ’ विषय पर पोस्टर मेकिंंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। परिणाम मंे कक्षा पहली से भार्गवी ने पहला, अर्धांशी और अशिषी ने दूसरा और अथर्व और रक्षित ने तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा दूसरी से दर्शन पहला, आराध्या ने दूसरा व अन्वीं ने तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा तीसरी से सौमिल टंगरी ने प्रथम, सौमिल ठाकुर ने दूसरा और अक्षय शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा चौथी से प्रथम स्थान पर्व ने दूसरा स्थान आकृति ने व तीसरा स्थान दीवा और आध्या द्वारा प्राप्त किया गया। पांचवीं कक्षा के हार्षित और आनंदिता प्रथम, शैफ ाली दूसरे स्थान पर तथा प्रत्युष व प्रज्ञांश तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा छठी से सात्विक धीमान प्रथम, प्रियांशी दूसरे व अदा व पूर्वी तीसरे स्थान पर रहीं। कक्षा छठी ‘ब’ से प्रथम आकर्ष, ओतस्विीनी दूसरे व सूर्यांश तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा सातवीं ए से अर्शिया भोगल ने प्रथम, एलिश व अर्शिया ने दूसरा व काश्वी ने तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा सातवीं ब से अन्विता प्रथम, अर्शिया व रिशित दूसरे, आरव व आस्था तीसरे स्थान पर रहे। आठवीं अ से स्पर्श प्रथम, उत्कर्ष व शशांक द्वितीय व दिग्विजय तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा आठवीं से तनिष्क प्रथम, राहुल दूसरे व अच्युत  तीसरे स्थान पर रहे। वहीं कक्षा आठवीं स से नंदिनी व अक्षिता प्रथम, अन्वेशिका व अनन्या दूसरे व आयूष व सेजल तीसरे स्थार पर रहे। कक्षा अ, ब, स से युक्ति प्रथम, अरुंद्धति व दिव्या दूसरे व काजोल व शिवांशु तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दसवीं से श्रेया ने प्रथम व अद्विति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता  फि लेटली क्लब ने कला विभाग के सहयोग से आयोजित करवाई। समस्त क्रम में कला अध्यापिकाओं रेणू व ऊमा के अतिरिक्त फिलेटली क्लब के सदस्यों विनता, पूजा शर्मा व मधू शर्मा का पूरा सहयोग रहा। प्रधानाचार्या नयना लखनपाल तथा प्रधानाचार्या अकादमिक डा. हिमांशु शर्मा ने सभी विजेताओं को बधाई दी है। यह जानकारी स्कूल रिपोर्टर देवांशी शर्मा ने दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App