भावुकता से नहीं, प्रोफेशनल अंदाज से खेले : विराट

By: Jun 17th, 2019 5:14 pm
 

चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को विश्वकप मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 89 रन के बड़े अंतर से धूल चटाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम ने इस मुकाबले को पूरे पेशेवराना अंदाज में जीता।विराट ने कहा, “पाकिस्तान ने दो साल पहले चैंपियन्स ट्राफी के फाइनल में हमें पराजित किया था लेकिन इसके अलावा हमने उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर मैच में आप भावुकता से भरे होंगे तो वह आपको परेशान करेगा। हम कभी भी ऐसे मुकाबले को फैंन्स के नजरिए से नहीं देखते हैं। क्रिकेट खिलाड़ी होने के नाते हमारा ध्यान सिर्फ अपने प्रदर्शन पर केंद्रित होता है।”भारतीय कप्तान ने इस मुकाबले में शानदार 140 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी से यह साबित किया है कि वह वाकई वनडे के जबरदस्त खिलाड़ी हैं। रोहित के शतक की बदौलत भारत 50 ओवर में 336 रन का मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब रहा।विराट ने कहा, “विश्वकप के पहले तीन मैचों में रोहित ने अच्छी बल्लेबाजी की है। पहले मुकाबले में उन्होंने अकेले मैच जितवाया जबकि दूसरे मुकाबले में टीम के योगदान से हमें जीत मिली और पाकिस्तान के खिलाफ फिर रोहित का दिन था।” 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App