भीषण गर्मी, धू-धू कर जल रहे जंगल

By: Jun 1st, 2019 12:05 am

लडभड़ोल—भीषण गर्मी व तापमान की बढ़ोतरी के चलते लडभड़ोल के रिहडू गांव के साथ लगते जंगल के आग लगने व आग को गांव की तरफ  फैलने से गांव में काफी दहशत फैल गई। शुक्रवार करीब सुबह 11 बजे जंगल में लगी आग रिहडू गांव तक पहंुच गई। गांव के बाहरी छोर में बनी गोशालाओं तक आग पहंुच गई,  जिससे वहां पेड़ों पर रखा घास व गोबर की खाद के लगे ढेर जलकर राख हो गए। लोगों ने बड़ी मशक्कत से मिट्टी व पानी डालकर आग पर काबू पाया। रिहडू गांव के युवकांे राजेंद्र ठाकुर व अजय ठाकुर ने  सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को सूचित कर पानी की सप्लाई चालू करवाई व वन विभाग को भी सूचित किया। पानी की सप्लाई चलने व वन कर्मियों ने गांववासियों की सहायता से आग पर काबू पाया। अगर समय रहते आग पर काबू न पाया होता, तो पूरा रिहडू गांव आग की चपेट में आ जाता, जिसमें करीब दो दर्जन मकानों को खतरा पैदा हो सकता था। रिहडू गांव की सकीना देवी, गोपाल सिंह, अजय कुमार, राजेंद्र कुमार, बुद्धि सिंह व मदन गोपाल की गोशालाएं आग की चपेट में आने से बच गईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App