भुंतर सब्जी मंडी में सड़कों पर कारोबार

By: Jun 21st, 2019 12:05 am

भूंतर—जिला कुल्लू की भुंतर मंडी में उत्पादकों को इस बार भी अपने उत्पादों को समय पर नीलामी मंच तक पहुंचाने के लिए जूझना होगा। कृषि-बागबानी सीजन-2019 का आगाज हो गया है और किसानों के उत्पाद यहां पर पहुंचने आरंभ हो गए हैं, वहीं बाहरी राज्यों से व्यापारी भी उत्पादों की खरीद के लिए पहुंचने लगे हैं, लेकिन चिंताजनक तौर पर इस सब्जीमंडी के कारोबारी पिछली गलतियों से कोई भी सबक न लेते हुए इस बार भी सड़क में कारोबार सजाने लगे हैं। सब्जी मंडी के इन ढीठ और लापरवाह कारोबारियों की वजह से इस बार भी किसानों को कीमत चुकानी पड़ सकती है। बता दें कि भुंतर मंडी में कारोबार करने के लिए कारोबारियों को नीलामी मंच उपलब्घ करवाए गए हैं। इसके अलावा दुकानों के साथ में भी इन्हे कुछ स्थान दिया गया है। लेकिन इसके बाबजूद कुछ कारोबारी ऐसे हैं, जो पूरी सड़क पर ही कब्जा जमाने लगे हैं और क्रेटों को जहां कहीं लगवा रहे हैं। किसानों के अनुसार इसके कारण यहां से वाहनों के गुजरने में बहुत दिक्कत हो रही है और मेन सीजन में यह परेशानी और ज्यादा बढ़नी तय है। इस लापरवाही के कारण सब्जी मंडी के मुख्य गेट के साथ लगती दुकानों का सामान तो समय पर उतर जाता है, लेकिन जिन उत्पादकों के उत्पाद दूसरे छोर में स्थित नीलामी मंचों में उतरना होता है, वे बोली लगने तक पहुंच ही नहीं पाते हैं और खामियाजा उत्पादों की कम कीमतों के रूप में किसानों को उठाना पड़ता है। बताया जा रहा है कि कुछ कारोबारी अपनी पहुंच की घौंस दिखाकर भी मनमाना कारोबार यहां पर करते आए हैं। किसान संगठनों और उत्पादकों ने इस प्रकार के कारोबार पर सख्त नाराजगी और चिंता जताई है। किसानों के अनुसार हालात इतने बदतर मेन सीजन में हो जाते हैं कि करीब 50 से 60 फुट चौड़े रास्ते में से एक जीप और ऑटो को निकालना मुश्किल हो जाता है। किसानों ने जिला प्रशासन और एपीएमसी से मांग की है कि मनमानी करने वाले कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उधर, कुल्लू व लाहुल-स्पीति कृषि उपज विपणन मंडी समिति के सचिव सुशील गुलेरिया कहते हैं कि जल्द ही यहां पर सुरक्षा कड़ी कर दी जाएगी और जवानों की तैनाती की जाएगी, जिससे इस प्रकार के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, जिला कुल्लू की भुंतर मंडी में सड़कों पर सजने वाले कारोबार से उत्पादकों को इस बार भी परेशान होना पड़ सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App