भुक्की संग पति-पत्नी अरेस्ट

कोठी में नारकोटिक सैल की टीम ने दंपत्ति को 40 किलो 238 ग्राम नशे सहित किया काबू

ठाकुरद्वारा, इंदौरा—जिला में नशे के खिलाफ  छेड़े विशेष अभियान के तहत  गुरुवार बाद दोपहर जिला कांगड़ा नारकोटिक सैल की टीम ने कपत्यिाल टू झंगराड़ा रोड स्थित गांव कोठी में गश्त के दौरान एक दंपत्ति को 40 किलो 238  ग्राम भुक्की सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। केच नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस को सूचनाएं मिल रही थीं कि झंगराड़ा कोठी एरिया में नशीले पदार्थों की तस्करी करने के कार्य को अंजाम दिया जा  रहा है, जिस पर पुलिस निरंतर नजर रखे हुए थी।  गुरुवार जिला नारकोटिक कांगड़ा सैल के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर अजीत कुमार अपनी पुलिस टीम मुख्य आरक्षी  इंद्रजीत, मानद मुख्य आरक्षी संतोष राज, शशिपाल, पुरुषोत्तम, नवजोत और महिला आरक्षी पूजा  सहित टीम गठित करके कोठी गांव के आसपास गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली के जसूर-टू-इंदौरा मार्ग पर स्थित कोठी नामक गांव में मुख्य रोड के किनारे एक घर में दोनों पति-पत्नी घर में ही नशा बेचने का काम करते हैं। सैल की टीम ने सूचना के आधार पर बताए गए घर में दबिश दी और पूरे घर में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान घर के पीछे बनाए गए एक स्टोर में छिपाकर रखी 40 किलो 238 ग्राम भुक्की बरामद हुई। नारकोटिक सैल की टीम ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार करके थाना इंदौरा में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।