भुट्टि वीवर्ज के सदस्यों को दस फीसदी लाभांश

कुल्लू —बुनकर क्षेत्र की अग्रणी सहकारी सभा  भुट्टि वीवर्ज को-आपरेटिव सोसायटी लिमिटेड का 80वां वार्षिक साधारण अधिवेशन सोमवार को अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। साधारण अधिवेशन में 398 में से 321 सदस्यों ने भाग लिया। अध्यक्ष  सत्य प्रकाश ठाकुर ने सभा की 2018-19 की उपलब्धियों व वार्षिक योजना 2019-20 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभा ने उत्पादों की गुणवत्ता व ग्राहकों की विश्वसनीयता के लिए वर्ष 2001-2015, वूलमार्क, इंडिया हंैडलूम ब्रांड मानक लागू किया  है। सभा इस वर्ष ऊना व डलहौजी में अपने शोरूमों को आधुनिक सुविधा अनुसार तैयार करवा रही है। सभा के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सभा में स्थापना दिवस 18 दिसंबर, 2019 को विशेष कार्यक्रम के रूप में आयोजित किए जाने की योजना है। अध्यक्ष ने बताया कि सभा शोरूमों, प्रदर्शनियों व निर्यात द्वारा इस वर्ष 2018-19 में कुल उत्पाद बिक्री 12.94 करोड़ की हुई है, सभा ने वर्ष 2017-1आठ  में शुद्ध लाभ 62.18 लाख रुपए का अर्जित किया है। सभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए 10 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की। सभा में निदेशक मंडल के रिक्त हुए एक पद के लिए इंद्रा देवी का चयन सर्वसम्मति से किया।