भूंपल के पास कुएं में डूबा युवक

बैल्डिंग का काम करने वाले की मिली लाश, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की छानबीन

नादौन -उपमंडल नादौन के तहत ग्राम पंचायत भूंपल के तहत दरबयाल गांव में प्रकाश चंद (35) का शव कुएं मंे मिला। मृतक भूंपल में बैल्डिंग की दुकान करता था। व्यक्ति की कुंए में डूबकर हुई मौत रहस्य बन गई है। आखिर व्यक्ति कुएं में क्यों कूदा। उसने कुएं में डूबकर जान देने से पहले अपना मोबाइल सहित कपड़े बाहर उतार दिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक प्रकाश चंद भूंपल में बैल्डिंग की दुकान करता था। मंगलवार सुबह करीब सात बजे वह घर से अपनी दुकान की ओर निकला, परंतु करीब 1ः30 बजे भूंपल के उपप्रधान सुशील कुमार शीलू ने नादौन पुलिस को सूचित किया कि दरबयाल गांव के नजदीक रास्ते में एक कुएं पर मोबाइल फोन, पेंट ,चप्पल, कमीज और एक बीड़ी का बंडल पड़ा हुआ है। कुएं में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की जांच पड़ताल की तो मृतक व्यक्ति की पहचान प्रकाश चंद (35) निवासी भूंपल पंचायत गांव दरवयाल के रूप में हुई। मृतक अपने पीछे  पत्नी व दो छोटे बच्चे छोड़ गया। थाना प्रभारी नादौन महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि शव की शिनाख्त कर ली गई है।  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, परंतु पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता लगाया जाएगा।