भूकंप से थर्राया चीन 12 लोगों की जान गई

By: Jun 19th, 2019 12:04 am

बीजिंग। चीन के सिचुआन प्रांत में सोमवार रात और मंगलवार सुबह आए भूकंप (जलजला) के दो शक्तिशाली झटकों से 12 लोगों की जान चली गई और 122 अन्य लोग घायल हुए हैं। चीनी भूकंप केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार रिक्टर पैमाने पर 6.0 की तीव्रता का पहला भूकंप सोमवार रात स्थानीय समयानुसार 10 बजकर 55 मिनट पर ईबिन शहर के चांगिंग इलाके में आया। मंगलवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 5.3 की तीव्रता का दूसरा झटका महसूस किया गया। उधर, आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने मंगलवार सुबह आपातकालीन स्थिति की घोषणा करते हुए सभी आवश्यक सेवाओं को सक्रिय कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App