भू-स्खलन वाले स्थलों को दुरुस्त करें विभाग

By: Jun 19th, 2019 12:10 am

नाहन—सिरमौर जिला की सड़कों पर संभावित भू-स्खड्डलन वाले स्थलों पर लोक निर्माण विभाग बरसात आरंभ होने से पूर्व आवश्यक कार्रवाई करे, ताकि बरसात के मौसम में वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से बनी रहे और किसानों को अपनी नकदी फसलें मंडियों तक पहुंचाने में कोई परेशानी पेश न आए। इस आशय के निर्देश उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने मंगलवार को यहां आगामी बरसात के मौसम में बाढ़ व भू-स्खलन इत्यादि से होने वाले नुकसान को कम करने और समय पर राहत कार्य आरंभ के मद्देनजर जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन की बैठक की अध्यक्षता करते जारी किए। उन्होंने कहा कि जिला की सड़कों पर अनेक ऐसे स्थल हैं जहां हर वर्ष भू-स्खलन होने से वाहनों की आवाजाही बाधित रहती है और ऐसे चिन्हित स्थलों को समय रहते विभाग दुरुस्त करे। इसके अतिरिक्त सड़कों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट की भी आवश्यक मरम्मत की जाए। उपायुक्त ने कहा कि आगामी बरसात के मौसम को मद्देनजर रखते हुए लोगों की सुविधा के लिए  जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका टोल फ्री नंबर 1077 है जिस पर कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की प्राकृतिक एवं अन्य आपदा के समय सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App