भेजे कालेज, जंगल में बैठ ले रहे नशे के इंजेक्शन

By: Jun 19th, 2019 12:03 am

हमीरपुर के एक कालेज के छात्रों का वीडियो वायरल, एक-दूसरे को परोस रहे नशा

हमीरपुर —सीरिंज से नशा करते हमीरपुर के एक कालेज के छात्रों का वीडियो वायरल हो गया है। नशे की डोज से भरे इंजेक्शन युवक एक दूसरे की रंगों में उतारते हैं। इनकी उम्र भी ज्यादा नहीं है। नशे की गिरफ्त में आए युवक 20 साल की उम्र से कम के हैं। नशा इनकी रंगों में किस कदर दौड़ रहा है, इसका प्रमाण वीडियो में मिल रहा है। नशेडि़यों की यह टोली नशे के इंजेक्शन एक-दूसरे को लगाती दिख रही है। स्वयं को इंजेक्शन लगाने में शायद दिक्कत होती है, इसलिए नशेड़ी एक दूसरे की रंगों में नशे की डोज उतारते हैं। वीडियो उसी क्षेत्र के स्थानीय युवकों द्वारा बनाया है। बताया जा रहा है कि कुछ युवकों की टीम कालेज के साथ लगते जंगल में पहुंची। वहां कुछ  और युवा झुंड में बैठकर नशे के इंजेक्शन ले रहे थे। हालांकि स्थानीय लोगोें को देखकर कुछ नौजवान भाग निकले तो कुछ वहीं खड़े रहे। जब उनकी तलाशी ली गई तो नशे की डोज से भरे इंजेक्शन मिले। शायद वीडियो बनाने वाले युवक भी इन लोगों के जानने वाले हैं, क्योंकि नशेडि़यों को वीडियो बनाने वालों के नाम भी पता हैं। वीडियो रिकार्डिंग के दौरान नशे में झूल रहे युवाओं ने उनके नाम लिए हैं। इस दौरान इनसे इंजेक्शन भी छीन लिए गए। हैरानी की बात है कि वीडियो में इंजेक्शन पकड़े युवक कह रहा है कि उसने इसे 500 रुपए में खरीदा है। उसने बताया कि छह दिन बाद वह इंजेक्शन से नशा ले रहा है। युवक कह रहा है कि उसे इंजेक्शन की डोज लेने दो, इसके लिए वह उनके पैर भी पड़ रहा है। हालांकि जंगल से उन्हें खदेड़ने गए युवकों ने उनसे इंजेक्शन छीन लिए, लेकिन नशे की डोज न मिलने के कारण वे बुरी तरह बौखला गए। इंजेक्शन की छीना झपटी में उन्होंने अपने कुछ साथियों के नाम बताते हुए कहा कि ये इंजेक्शन उनके हैं। युवक नशे की डोज के लिए बहुत तड़प रहे थे।

परिजनों को भी नहीं खबर

यह चिंता का विषय है कि कालेज में शिक्षा ग्रहण करने जा रहे छात्र जंगल में बैठकर इंजेक्शन से नशा कर रहे हैं। सारा दिन नशे में चूर रहने के उपरांत शाम को समयानुसार ये घर पहुंच जाते हैं। इस तरह परिजनों को जरा भी भनक नहीं लगती कि उनके बच्चे नशे की गर्त में जा रहे हैं। लोगों को चाहिए वे अपने बच्चों की हरकतों पर नजर रखें और उन्हें इस तरह के नशे में दलदल में फंसने से बचाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App